सांस की कमी से तड़प रही मां की जान बचाने के लिए मुंह से सांस देती रही बेटियां, महिला ने तोड़ा दम, वीडियो वायरल

By उस्मान | Published: May 2, 2021 05:41 PM2021-05-02T17:41:59+5:302021-05-02T17:50:04+5:30

कोरोना के मरीजों को सांस की समस्या हो रही है और अस्पतालों में ऑक्सीजन की भारी किल्लत की रपटें हैं

covid effect: to save mother life daughters are giving oxygen from their mouths in Bahraich, video viral on social media | सांस की कमी से तड़प रही मां की जान बचाने के लिए मुंह से सांस देती रही बेटियां, महिला ने तोड़ा दम, वीडियो वायरल

कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव

कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में सोशल मीडिया पर एक मार्मिक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मेडिकल कॉलेज के अंतर्गत आने वाले जिला अस्पताल के स्ट्रेचर पर पड़ी एक बीमार महिला को उसकी दो बेटियां मुंह से सांस देकर जान बचाने का प्रयास कर रही हैं। हालांकि महिला की जान बच न सकी। 

वीडियो में ऑक्सीजन की कमी व स्टाफ के न होने की आवाजें सुनाई दे रही हैं। इस संबंध में रविवार को महाराजा सुहेलदेव मेडिकल कॉलेज, बहराइच के प्रधानाचार्य डॉ. एके साहनी ने बताया कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद जिलाधिकारी शंभू कुमार व मेडिकल कॉलेज के वरिष्ठ अधिकारियों व चिकित्सकों ने आपातकालीन सेवा में पहुंचकर उक्त घटना की जांच की। 

उन्होंने बताया कि जांच में मिले तथ्यों के मुताबिक, उक्त महिला मरीज को जब अस्पताल की आपातकालीन सेवा में परिजनों द्वारा लाया गया, उस समय महिला मरीज लगभग मरणासन्न स्थिति में थी और जब तक डॉक्टर मरीज का इलाज शुरू करते तब तक महिला की मृत्यु हो चुकी थी। प्रधानाचार्य ने बताया कि महिला की बच्चियां भावुक होकर अपनी मां को मुंह से सांस देने लगी थीं। 

साहनी ने दावा किया कि मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। इस संबंध में आपातकालीन सेवा के चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एहतिशाम अली ने बताया कि उक्त महिला मरीज को जब अस्पताल लाया गया तब उसे सांस लेने में दिक्कत हो रही थी।

 

उन्होंने बताया, 'आपातकालीन सेवा में तैनात डॉ. शहीर द्वारा अटेंड करते-करते ही महिला की मौत हो चुकी थी और चिकित्सक कुछ नहीं कर सके।' डॉक्टर अली ने कहा कि ऐसे मरीजों को अस्पताल में लाने से पहले ही मौत हो जाने की श्रेणी में मान कर उनकी रजिस्टर पर एंट्री नहीं की जाती है, “इसलिए उक्त महिला का नाम पता भी हमें नहीं मालूम है।'

लखनऊ में होम क्वारंटीन पिता-पुत्र की मौत

संकट की इस घड़ी में ऐसा ही एक दिल दहलाने वाली खबर लखनऊ से सामने आई है। बताया जा रहा है कि यहां एक घर से दो लाशें मिली हैं। इनके बारे में कहा जा रहा है कि यह कोरोना पॉजिटिव थे और होम क्वारंटीन थे। 

इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, घर में लाशें मिलने का मामला लखनऊ के कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी का है। पुलिस को जो शव मिले हैं उनमें अरविंद गोयल (65 साल) और दूसरा ईलू गोयल (25 साल) है। यह दोनों बाप-बेटे हैं। 

बताया जा रहा है कि जब पड़ोसियों को घर से बदबू आई, तो पता चला कि घर में मौत हुई है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने हथौड़े से दरवाजे को तोड़ कर देखा तो पता चला कि अंदर दो शव पड़े हुए हैं। घर के अंदर दो शवों के अलावा पत्नी 60 वर्षीय रंजना गोयल भी थी जिसकी हालत भी बेहद खराब थी। पुलिस ने पिता-पुत्र के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। 

(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ) 

Web Title: covid effect: to save mother life daughters are giving oxygen from their mouths in Bahraich, video viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे