कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीज ने घर वापस जाने के लिए रखी अजीब शर्त, अस्पताल प्रशासन का भी माथा चकराया, वीडियो वायरल

By दीप्ती कुमारी | Updated: July 10, 2021 12:25 IST2021-07-10T12:22:34+5:302021-07-10T12:25:00+5:30

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स कोरोना से ठीक होने के बाद कोविड सेंटर से जाने का नाम नहीं ले रहा था । शख्स ने कहा कि चिकन खाने के बाद घर जाऊंगा ।

corona patient dancing and demanding chicken in sangali covid centre in maharastra video goes viral funny video | कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीज ने घर वापस जाने के लिए रखी अजीब शर्त, अस्पताल प्रशासन का भी माथा चकराया, वीडियो वायरल

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsसांगली के कोरोना सेस ठीक हुए मरीज ने कहा- चिकन खिलाओ, फिर घर जाऊंगामराठी में डांस करते हुए शख्स ने रखी ऐसी शर्त व्यक्ति की शर्त सुनकर अस्पताल प्रशासन भी परेशान हो गया

मुंबई : कोरोना वायरस का खतरा अभी पूरी तरह टला नहीं है । लोगों को अभी पूरी सावधानी बरतने की जरूरत है । कोरोना की दूसरी लहर क समय देश ने अस्पताल में बेड, इंजेक्शन और ऑक्सीजन की भारी किल्लत देखी थी और मरीजों को अपने परिवार वालों से मिलने के लिए , घर जाने के लिए तड़पते देखा था लेकिन महाराष्ट्र के सांगली से एक ऐसा वीडियो सामने आ रहा है, जिसे देखकर आप अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे । यहां एक कोरोना से ठीक हुए मरीज ने अस्पताल के सामने ऐसी मांग रख दी कि प्रशासन का भी सिर चकरा गया । 

महाराष्ट्र के सांगली जिले के एक कोविड सेंटर का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक मरीज डांस करते हुए चिकन मांग रहा है । मरीज को कोविड सेंटर का खाना इतना भाग गया कि उसने चिकन खाए बिना घर जाने से मना कर दिया । पेशेंट वहीं कोविड केयर सेंटर में डांस करने लगा । दरअसल कोरोना से ठीक होने के बाद यह शख्स अस्पताल से जाने को तैयार नहीं हुआ । उसने कोई सेंटर से निकलने के लिए जो जिद पकड़ रखी है, उसे सुनकर कर्मचारी और अस्पताल प्रशासन के भी होश उड़ गए ।

दरअसल कोरोना से लड़ने के लिए रोगियों के इम्यून सिस्टम को मजबूत किया जाता है । इसके लिए उन्हें पौष्टिक आहार भी दिया जाता है  ।अब सांगली के इस रोगी को अस्पताल का खाना इतना पसंद आया कि वह जाने से पहले चिकन खाने की जिद करने लगा । सोशल मीडिया पर लोगों को यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है । लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं । साथ ही एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं।
 

Web Title: corona patient dancing and demanding chicken in sangali covid centre in maharastra video goes viral funny video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे