'मुझे पहचान लो शाह-मोदी, मैं खिलाफ हूं आपके, मुझे अपना चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं', कांग्रेस महिला नेता का वायरल हुआ वीडियो 

By पल्लवी कुमारी | Published: January 9, 2020 06:17 AM2020-01-09T06:17:22+5:302020-01-09T06:17:22+5:30

दिसंबर 2019 में देश के कई इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी और एनपीआर को लेकर कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन हुए। कुछ इलाकों में अभी भी विरोध किए जा रहे हैं।

congress Yasmin Kidwai video viral after jnu violence Identify me pm modi and amit shah | 'मुझे पहचान लो शाह-मोदी, मैं खिलाफ हूं आपके, मुझे अपना चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं', कांग्रेस महिला नेता का वायरल हुआ वीडियो 

'मुझे पहचान लो शाह-मोदी, मैं खिलाफ हूं आपके, मुझे अपना चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं', कांग्रेस महिला नेता का वायरल हुआ वीडियो 

Highlightsकांग्रेस निगम पार्षद यासमीन किदवई ने यह वीडियो 5 जनवरी, 2020 को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नकाबपोशों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर हमला करने के बाद शेयर किया है।वीडियो को शेयर कर कांग्रेस निगम पार्षद यासमीन किदवई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है।

दिल्ली के दरियागंज से कांग्रेस निगम पार्षद यासमीन किदवई का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को  कांग्रेस निगम पार्षद यासमीन किदवई ने अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल से छह जनवरी को शेयर किया है। वीडियो को शेयर कर कांग्रेस निगम पार्षद यासमीन किदवई ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधा है। वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा है, ' मुझे पहचान लीजिए पीएम मोदी-अमित शाह। मैं आपके और आपके उस फासीबाद के खिलाफ हूं। जिसका आप प्रतिनिधित्व करते हैं। यह सब कहने के लिए मुझे अपना चेहरा छिपाने की भी जरुरत नहीं। मैं आपके खिलाफ हूं।'

कांग्रेस निगम पार्षद यासमीन किदवई ने यह वीडियो 5 जनवरी, 2020 को जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में नकाबपोशों द्वारा छात्रों और शिक्षकों पर हमला करने के बाद शेयर किया है। इस हमले में जेएनयू छात्र संघ की अध्यक्ष सहित 28 लोग घायल हुए। 

वीडियो में क्या कह रही हैं कांग्रेस निगम पार्षद यासमीन किदवई

वीडियो में सबसे पहले कांग्रेस नेता ने बताया है, ''मेरा वाम नाम यासमीन किदवई है और मैं दरियागंज से कांग्रेस पार्षद हूं। मैं शाहीनबाग की महिला प्रदर्शकारियों के साथ हूं, जो सीएए के खिलाफ विरोध कर रही हैं, मैं जेएनयू के छात्रों के साथ हूं, मैं एएमयू के छात्रों के साथ हूं, मैं जामिया के छात्रों के साथ हूं। मैं हर उन लोगों के साथ हूं जो इस  फासीबाद के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। मैं संविधान के साथ खड़ी हूं। मैं उन सभी के साथ हूं जो शांतिपूर्वक इस देश को फासीवादी ताकतों से बचाने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं और मैं जिनके समर्थन में हूं, उनके साथ खड़े होने के लिए मुझे अपना चेहरा छिपाने की जरूरत नहीं है... हद हो गया है।''

बता दें कि दिसंबर 2019 में देश के कई इलाकों में नागरिकता संशोधन कानून (CAA), एनआरसी और एनपीआर को लेकर कई दिनों तक विरोध प्रदर्शन हुए। कुछ इलाकों में अभी भी विरोध किए जा रहे हैं। दिल्ली का शाहीनबाग इलाका उसी का एक का उदारहण हैं।

Web Title: congress Yasmin Kidwai video viral after jnu violence Identify me pm modi and amit shah

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे