कमलनाथ के मंत्री ने कांग्रेस के ही किसान नेता को दुत्कारा फिर बेइज्जत कर दफ्तर से निकलवाया बाहर, चर्चा में आया वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: January 21, 2020 10:05 AM2020-01-21T10:05:30+5:302020-01-21T10:05:30+5:30

किसान नेता शैलेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया है कि मंत्री पीसी शर्मा ने उन्हें जेल में बंद करने की धमकी भी दी है। शैलेंद्र वर्मा ने कहा, मैं किसानों की समस्या लेकर वहां उनसे बात करने गया था लेकिन वह मुझपर ही चिल्लाने लगे।

Congress Shailendra Verma forcibly removed Harda Collectorate allegedly he spoke loudly to mp minister PC Sharma | कमलनाथ के मंत्री ने कांग्रेस के ही किसान नेता को दुत्कारा फिर बेइज्जत कर दफ्तर से निकलवाया बाहर, चर्चा में आया वीडियो

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर ANI न्यूज एजेंसी

Highlightsन्यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा है कि शैलेंद्र वर्मा को जबरन हरदा के कलेक्ट्रेट ऑफिस से निकाला गया है।वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अपने ही नेताओं से परेशान चल रही है। इसका ताजा मामला उस वक्त देखने को मिला, जब राज्य किसान कांग्रेस के महासचिव शैलेंद्र वर्मा शिकायत लेकर राज्य सरकार में मंत्री पीसी शर्मा के पास गए थे। मंत्री पीसी शर्मा और कांग्रेस के महासचिव शैलेंद्र वर्मा के बीच कुछ बातचीत हुई उसके बाद पीसी शर्मा ने उनको दुत्कार दिया। जिसके बाद दोनों में तीखी बहस हुई और फिर मंत्री पीसी शर्मा सुरक्षाकर्मी शैलेंद्र वर्मा को धक्का देकर बाहर करने लगे। इस दौरान  शैलेंद्र वर्मा जोर-जोर से चिल्ला रहे थे, कि उन्हें मारा जा रहा है, उनके साथ गलत हो रहा है। पीसी शर्मा हाय..हाय। इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने शैलेंद्र वर्मा को टांगकर बाहर निकाल दिया। ये पूरा वारदात हरदा के कलेक्ट्रेट ऑफिस में हुई, घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने भी वीडियो को शेयर किया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने लिखा है कि शैलेंद्र वर्मा को जबरन हरदा के कलेक्ट्रेट ऑफिस से निकाला गया है। शैलेंद्र वर्मा ने इस घटना के बाद मंत्री पीसी शर्मा पर आरोप लगाए कि उन्होंने उनके साथ गलत बर्ताव किया है। 

शैलेंद्र वर्मा ने आरोप लगाया है कि मंत्री पीसी शर्मा ने उन्हें जेल में बंद करने की धमकी भी दी है। शैलेंद्र वर्मा ने कहा, मैं किसानों की समस्या लेकर वहां उनसे बात करने गया था लेकिन वह मुझपर ही चिल्लाने लगे। 

Web Title: Congress Shailendra Verma forcibly removed Harda Collectorate allegedly he spoke loudly to mp minister PC Sharma

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे