वीडियो: "इससे खतरनाक गार्ड और कौन होगा....", टमाटरों की रक्षा करता दिखा कोबरा, हाथ लगाने पर डंसने के लिए करता हमला

By आजाद खान | Updated: July 22, 2023 17:06 IST2023-07-22T16:53:55+5:302023-07-22T17:06:00+5:30

वीडियो को देख एक सोशल मीडिया यूजर ने एक कमेंट किया है और लिखा है कि "इससे खतरनाक गार्ड और कौन होगा।"

cobra guard tomatoes in room attack when any touch viral video | वीडियो: "इससे खतरनाक गार्ड और कौन होगा....", टमाटरों की रक्षा करता दिखा कोबरा, हाथ लगाने पर डंसने के लिए करता हमला

फोटो सोर्स: Twitter @HasnaZarooriHai

Highlightsसोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में टमाटरों के बीच एक कोबरा को देखा गया है। कोबरा ऐसे बैठा हुआ मानो वह टमाटरों की रक्षा कर रहा है।

Viral Video:सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कोबरे को टमाटरों को गार्ड करते हुए देखा गया है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से टमाटर की बढ़ती कीमतों ने पूरे देश में बवाल मचा रखा है। देश के कई राज्यों में एक किलो टमाटर सौ रुपए के पार बिक रहा है। 

ऐस में इस तरीके से किमतों में उछाल को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। कुछ यूजर्स बढ़ती कीमत पर अपनी राय दे रहे है तो कुछ यूजर्स टमाटर की रेट कम करने की बात कही है। 

क्या दिखा वीडियो में 

वायरल हो रहे इस वीडियो में यह देखने को मिला है कि जमीन पर कुछ टमाटर पड़े हुए है और उसके पास एक कोबरा बैठा हुआ है। ऐसे में जैसे ही कोई टमाटर के पास जाना चाहता है, उस पर कोबरा अटैक कर देता है। यही नहीं वह फन मारने वहां बैठा हुआ है और किसी को अपने पास नहीं आने दे रहा है। 

कैमरे के पीछे कुछ और लोगों को भी सुना जा सकता है जो कोबरे को हटाने के लिए वहां कोशिश कर रहे है। दावा है कि गलती से कोबरा उस कमरे में घुस गया था जहां टमाटर रखा हुआ था।  जानकारी के अनुसार, कोबरे को बाद में रेस्क्यू कर लिया गया है। 

क्या है पूरा मामला

इस वीडियो को @HasnaZarooriHai नामक ट्विटर अकांउट से शेयर किया गया है। जब से वीडियो को ट्विट पर अपलोड किया गया है तब से इसे करीब 50 हजार व्यूज मिल चुके है और इसे 700 से ज्यादा लाइक्स मिल चुके है। 

वीडियो को हंसी वाली इमोजीस शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि टमाटर के बढ़ते रेट्स देखते हुए हमनें अपने कीमती स्टॉक पर सिक्योरिटी लगा दी है। ऐसे में इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है कि "इससे खतरनाक गार्ड और कौन होगा।"
 

Web Title: cobra guard tomatoes in room attack when any touch viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे