चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक जैक मा टोक्यो विश्वविद्यालय के शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में प्रोफेसर बने, जानें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 1, 2023 01:31 PM2023-05-01T13:31:21+5:302023-05-01T13:33:15+5:30

चीनी नियामकों ने अलीबाबा समूह की वित्तीय सहयोगी आंट ग्रुप द्वारा आईपीओ लाने की योजना को 2020 में रोक दिया था।

China's giant e-commerce company Alibaba Group co-founder Jack Ma became professor Tokyo College research institute University of Tokyo learn | चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक जैक मा टोक्यो विश्वविद्यालय के शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में प्रोफेसर बने, जानें

1990 के दशक में ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा की स्थापना की थी और वह कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति थे।

Highlightsजैक मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन में अनुसंधान करेंगे।आईपीओ लाने की योजना को 2020 में रोक दिया था।1990 के दशक में ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा की स्थापना की थी और वह कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति थे।

टोक्योः चीन की दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा समूह के सह-संस्थापक जैक मा प्रतिष्ठित टोक्यो विश्वविद्यालय के शोध संस्थान टोक्यो कॉलेज में अतिथि प्राध्यापक होंगे। विश्वविद्यालय ने सोमवार को यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक मा टिकाऊ कृषि और खाद्य उत्पादन में अनुसंधान करेंगे।

 

मा एक परोपकारी संस्था जैक मा फाउंडेशन के प्रमुख भी हैं। इसमें आगे कहा गया कि वह ''उद्यमिता, कॉरपोरेट प्रबंधन और नवाचार पर अपने समृद्ध अनुभव और अग्रणी ज्ञान'' को छात्रों तथा शिक्षकों के साथ साझा करेंगे। चीनी नियामकों ने अलीबाबा समूह की वित्तीय सहयोगी आंट ग्रुप द्वारा आईपीओ लाने की योजना को 2020 में रोक दिया था।

इसके अलावा अलीबाबा को जांच के दायरे में भी लाया गया था। ऐसा तब हुआ, जब उन्होंने शंघाई में एक भाषण के दौरान चीन के नियामकों और वित्तीय प्रणालियों की आलोचना की थी। विश्वविद्यालय ने कहा कि उनकी नियुक्ति सोमवार को शुरू हुई और अक्टूबर के अंत तक चलेगी। मा ने 1990 के दशक में ई-कॉमर्स फर्म अलीबाबा की स्थापना की थी और वह कभी चीन के सबसे अमीर व्यक्ति थे।

Web Title: China's giant e-commerce company Alibaba Group co-founder Jack Ma became professor Tokyo College research institute University of Tokyo learn

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे