मालिक छोड़कर गया तो कुत्ते ने तालाब में तैरा दी कार, मजेदार वीडियो देख लोग हो रहे लोटपोट

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 19, 2019 11:25 IST2019-12-19T11:24:20+5:302019-12-19T11:25:08+5:30

कार मालिक के जाते ही कुत्ते को पता नहीं क्या सूझी कि उसने गियर बदल दिया। इतने भर की देर थी कि गाड़ी सामने तालाब में उतर गई और तैरने लगी। 

China Dog accidentally drives owner car into a pond, Funny Video Goes Viral | मालिक छोड़कर गया तो कुत्ते ने तालाब में तैरा दी कार, मजेदार वीडियो देख लोग हो रहे लोटपोट

CGTN नाम के यूट्यूब चैनल के वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट।

Highlightsकेन केनी नाम के यूजर ने लिखा, कुत्ता तालाब में कार धोने की कोशिश कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे खाया न जाए। 

चीन के झेनजियांग प्रांत के झिंगुआंग गांव में एक मजेदार घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला हालांकि बीते दस दिसंबर का है लेकिन बात इतनी दिलचस्प है कि लोग खूब मजे ले रहे हैं। 

एक स्थानीय दुकानदार ने पानी भरे एक छोटे से तालाब के किनारे अपनी कार खड़ी की हुई थी। वह कार से कहीं जाने को था कि तभी उसे घर के भीतर से कुछ और सामान लेने के लिए जाना पड़ा। इस दौरान कार में उसका पालतू कुत्ता मौजूद था। दुकानदार जब कुत्ते को कार में छोड़कर गया तब गाड़ी चालू हालत में खड़ी थी। 

कार मालिक के जाते ही कुत्ते को पता नहीं क्या सूझी कि उसने गियर बदल दिया। इतने भर की देर थी कि गाड़ी सामने तालाब में उतर गई और तैरने लगी। 

कार मालिक जैसे ही वापस आया तो पानी में कार को देखकर हक्का-बक्का रह गया। वह समझ गया कि सारी करतूत कुत्ते की है और फौन रेस्क्यू ऑपरेशन की सुध ली।

कार मालिक दया प्रवृत्ति का था जो उसने कार की परवाह करने के बजाय पहले कुत्ते की जान बचाना जरूरी समझा। वह पड़ोस से लकड़ी का अक तख्ता ले आया और कार में कुछ इस तरीके से सटाया कि कुत्ते को बचाया जा सके। इस तरह कार की सनरूफ के जरिये मालिक ने कुत्ते की जान बचा ली। 

सीजीटीएन नाम के यूट्यूब चैनल ने इस घटना का वीडियो जारी किया है। इसे लेकर लोग मजेदार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि कुत्ता जीनियस है।

केन केनी नाम के यूजर ने लिखा, कुत्ता तालाब में कार धोने की कोशिश कर रहा है। 

केन चुंग ने लिखा कि कार को ड्रायर में रखो और यह सही हो जाएगी। 

यहां देखें वीडियो- 

एक यूजर ने लिखा कि कुत्ते ने ऐसा इसलिए किया क्योंकि उसे खाया न जाए। 

एक यूजर ने लिखा कि अब कुत्ता अपने मालिक के पेट में होगा।
 

Web Title: China Dog accidentally drives owner car into a pond, Funny Video Goes Viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे