एकनाथ शिंदे जब बतौर मुख्यमत्री ठाणे अपने घर पहली बार पहुंचे, पत्नी ने ड्रम बजाकर इस अंदाज में किया स्वागत, देखें वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 6, 2022 01:44 PM2022-07-06T13:44:12+5:302022-07-06T13:44:12+5:30

महाराष्ट्र को एकनाथ शिंदे के रूप में नया सीएम मिला है। शिंदे जब बतौर सीएम ठाणे में अपने घर लौटे तो उनकी पत्नी लता एकनाथ शिंदे ने ड्रम बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Chief Minister Eknath Shinde's Wife Plays Drums To Welcome Him Home at Thane | एकनाथ शिंदे जब बतौर मुख्यमत्री ठाणे अपने घर पहली बार पहुंचे, पत्नी ने ड्रम बजाकर इस अंदाज में किया स्वागत, देखें वीडियो

ठाणे पहुंचने पर एकनाथ शिंदे का पत्नी ने किया जोरदार स्वागत (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsठाणे में अपने घर बतौर सीएम एकनाथ शिंदे मंगलवार रात पहली बार पहुंचे।ठाणे पहुंचने पर पत्नी लता शिंदे ने ड्रम बजाकर एकनाथ शिंदे का स्वागत किया।एकनाथ शिंदे जब ठाणे पहुंचे तब काफी तेज बारिश हो रही थी, इसके बावजूद समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद रही।

ठाणे: महाराष्ट्र में सियासी तख्तापलट के बाद शिंदे के समर्थक काफी खुश है। उनके सीएम बनने पर तो उनके गुट के सभी विधायक नाचते हुए नजर आए थे। अब एकनाथ शिंदे की सीएम के तौर पर ठाणे में वापसी के बाद भी लोगों में काफी उत्साह नजर आया। एकनाथ शिंदे की पत्नी ने उनका ड्रम बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। बता दें कि एकनाथ शिंदे की पत्नी लता शिंदे का उनके राजनीतिक सफर में भी अहम योगदान रहा है। उनकी शादी एकनाथ शिंदे से तब हुई थी जब वो ऑटो चलाते थे।

भारी बारिश में भी समर्थकों ने किया भव्य स्वागत

एकनाथ शिंदे मंगलवार रात लगभग साढ़े नौ बजे ठाणे पहुंचे। ठाणे के आनंद नगर में उनका जोरदार स्वागत हुआ। भारी बारिश के बावजूद वहां काफी भीड़ थी। समर्थकों की भारी भीड़ ने उनकी कार पर फूल बरसाए और एकनाथ शिंदे  ने आनंद आश्रम में आनंद दिघे को श्रद्धांजलि भी दी।वहीं इस दौरान शिंदे ने इस विद्रोह का जिक्र करते हुए कहा कि उनका विद्रोह बाल ठाकरे की विचारधारा में विश्वास करने वालों को न्याय दिलाने के लिए उठाया गया एक कदम था। 

बता दें कि पत्नी लता शिंदे ने एकनाथ शिंदे के राजनीतिक सफर में मजबूत भूमिका अदा की है। इनके तीन बच्चे थे। हालांकि उनके 2 बच्चों की साल 2000 में एक नाव हादसे में मौत हो गई थी। शिंदे के मुताबिक उस वक्त आनंद दिघे ने उन्हे संभाला था।

Web Title: Chief Minister Eknath Shinde's Wife Plays Drums To Welcome Him Home at Thane

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे