चंडीगढ़ः 'नाटू नाटू' गाने पर जी20 प्रतिनिधियों ने जमकर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 30, 2023 16:14 IST2023-03-30T15:52:28+5:302023-03-30T16:14:05+5:30

 चंडीगढ़ में बुधवार को भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत कृषि प्रतिनिधियों की दूसरी बैठक शुरू हुई। विदेश से आए प्रतिनिधि अभी हरियाणा और चंडीगढ़ में जमे रहेंगे क्योंकि शुक्रवार को उनके लिए पंचकूला के पिंजौर में डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

Chandigarh G20 delegates were seen dancing on the song Naatu Naatu video went viral | चंडीगढ़ः 'नाटू नाटू' गाने पर जी20 प्रतिनिधियों ने जमकर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

चंडीगढ़ः 'नाटू नाटू' गाने पर जी20 प्रतिनिधियों ने जमकर किया डांस, वायरल हुआ वीडियो

Highlightsभारत ने एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता हासिल की है।यह एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक रहेगा।

चंडीगढ़ः यहां जी20 बैठक में शामिल होने आए प्रतिनिधियों ने आरआरआर फिल्म के गाने 'नाटू नाटू' पर जमकर डांस किया।  जी20 प्रतिनिधियों का डांस करते वीडियो सामने आया है जिसमें वे स्थानीय कलाकारों के साथ थिरकते दिख रहे हैं। गौरतलब है, 'नाटू नाटू' ने बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड जीता था।

 भारत की जी20 अध्यक्षता के तहत कृषि कार्य समूह की दूसरी कृषि प्रतिनिधि बैठक (एडीएम)  बुधवार चंडीगढ़ में शुरू हुई। विदेश से आए मेहमान ( प्रतिनिधि) अभी हरियाणा और चंडीगढ़ में मौजद हैं क्योंकि शुक्रवार को उनके लिए पंचकूला के पिंजौर में डिनर और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।

भारत ने एक दिसंबर 2022 से 30 नवंबर 2023 तक, एक साल के लिए जी20 की अध्यक्षता हासिल की। भारत द्वारा जी-20 देशों के विदेश मंत्रियों की एक बेहद सफल बैठक की मेजबानी करने के बाद अमेरिका ने कहा था कि भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता की बेहद आशाजनक शुरुआत करने जा रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा था कि ‘‘आज तक जिस तरह से उन्होंने जी-20 का नेतृत्व किया है, उसके लिए हम अपने भारतीय भागीदारों के आभारी हैं। जैसा कि आपने बताया कि अभी इस वर्ष बहुत कुछ और किया जाना है... भारत जी-20 की अपनी अध्यक्षता की एक बहुत ही आशाजनक शुरुआत करने जा रहा है।’’

Web Title: Chandigarh G20 delegates were seen dancing on the song Naatu Naatu video went viral

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे