अपनी मालकिन संग जूम पर रोजाना क्लास अटेंड करती थी बिल्ली, अब पूरा किया अपना 'ग्रेजुएशन'
By मनाली रस्तोगी | Updated: June 6, 2022 13:07 IST2022-06-06T13:06:06+5:302022-06-06T13:07:18+5:30
बॉर्डियर ने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें अपने कॉलेज के अधिकांश अनुभव घर पर बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादातर समय अपने अपार्टमेंट में बिताती थी और मेरे बगल में मेरी बिल्ली थी। जब भी मैं अपना जूम लेक्चर करती थी, ऐसा लगता था कि वह लगभग इसे सुनना चाहती थी और वह हमेशा मेरे लैपटॉप के पास बैठती थी।

अपनी मालकिन संग जूम पर रोजाना क्लास अटेंड करती थी बिल्ली, अब पूरा किया अपना 'ग्रेजुएशन'
टेक्सास: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक बिल्ली चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, बिल्ली ने अपना ग्रेजुएशन पूरा कर लिया है, जिसकी वजह से वो सुर्खियां बटोर रही है। इसी क्रम में सोशल मीडिया पर बिल्ली की ग्रेजुएशन के लिए सेरेमनी ड्रेस में अपनी मालकिन के साथ तस्वीरें वायरल हो रही हैं। बता दें कि कोरोना वायरस के कारण लगे लॉकडाउन में यह बिल्ली अपनी मालकिन के साथ हर क्लास में शामिल हुई।
Fox7 की रिपोर्ट के अनुसार, फ्रांसेसा बोर्डियर ने हाल ही में ऑस्टिन में टेक्सास यूनिवर्सिटी से अपना ग्रेजुएशन पूरा किया है। हालांकि, वह ऐसा करने वाली अकेली नहीं हैं। उनकी पालतू बिल्ली सूकी ने लगातार अपनी मालकिन के साथ ऑनलाइन जूम क्लास अटेंड की। मालूम हो, कोविड-19 की वजह से स्कूल और कॉलेज बंद हो गए थे और स्टूडेंट्स पढ़ाई पूरी करने के लिए ऑनलाइन क्लासों का सहारा लेते थे।
इस दौरान फ्रांसेस्का बॉर्डियर भी ओने अपार्टमेंट में रहकर पढ़ाई करती थीं। खास बात ये थी कि इस दौरान उनकी बिल्ली लगातार उनके साथ ऑनलाइन कक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराती थी। सोशल मीडिया पर बॉर्डियर ने अपनी बिल्ली के साथ कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, "मेरी बिल्ली ने मेरे हर जूम लेक्चर में भाग लिया, इसलिए हम दोनों ऑस्टिन में टेक्सास विश्वविद्यालय से एकसाथ ग्रेजुएट होंगे।"
वहीं, फ्रांसेस्का बॉर्डियर का इंस्टाग्राम पोस्ट वायरल होने के बाद यूजर्स लगातार उन्हें बधाई दे रहे हैं। यही नहीं, यूनिवर्सिटी ने भी उनके पोस्ट का जवाब देते हुए कहा, "आप दोनों को बधाई।" Fox7 से बात करते हुए बॉर्डियर ने खुलासा किया कि कोविड-19 महामारी के कारण उन्हें अपने कॉलेज के अधिकांश अनुभव घर पर बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा। उन्होंने कहा कि मैं ज्यादातर समय अपने अपार्टमेंट में बिताती थी और मेरे बगल में मेरी बिल्ली थी। जब भी मैं अपना जूम लेक्चर करती थी, ऐसा लगता था कि वह लगभग इसे सुनना चाहती थी और वह हमेशा मेरे लैपटॉप के पास बैठती थी।