वीडियो: दिल्ली मेट्रो में गाना गाकर इस विदेशी ने लूटी वाह-वाही!

By कोमल बड़ोदेकर | Updated: January 1, 2018 14:33 IST2018-01-01T13:53:55+5:302018-01-01T14:33:52+5:30

शख्स ने गाना गाने से पहले अंग्रेजी में अपना इंट्रो देकर बताया कि उसका नाम कास्त्रो है और वह रूस का रहने वाला है।

castro singing a Russian song in delhi metro | वीडियो: दिल्ली मेट्रो में गाना गाकर इस विदेशी ने लूटी वाह-वाही!

वीडियो: दिल्ली मेट्रो में गाना गाकर इस विदेशी ने लूटी वाह-वाही!

दिल्ली मेट्रो में एक रूसी शख्स का गिटार बजाकर और गाना गाकर लोगों का मनोरंजन करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस गाने का नाम शख्स के मुताबिक इस गाने का नाम सिक्यूरिटी रा वाल्दा है। करीब 2 मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स ने गाना गाने से पहले अंग्रेजी में अपना परिचय देकर बताया कि उसका नाम कास्त्रो है और वह रूस का रहने वाला है।

शुरूआत में कास्त्रो ने कहा कि वह आपके लिए यानी भारतीयों के लिए विशेष रूप से एक गाना गाना चााहता है। थक हार कर रात को मेट्रो से अपने घर जा रहे यात्रियों ने भी इस गाने का लुत्फ उठाया। यह वीडियो द्वारका से वैशाली रूट पर चलने वाली ब्लू लाइन मेट्रो का है।

कास्त्रों ने गाना खत्म करने के बाद लोगों को नमस्कार कर हाथ जोड़े और हरे कृष्णा कहा। इससे लगता है कि कास्त्रो इस्कॉन टैंपल ग्रुप से जुड़े हैं और वह कृष्ण भगवान के भक्त है।  

 

Web Title: castro singing a Russian song in delhi metro

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे