ठळक मुद्देLIVE Accident Video: शिमला में HRTC की बस से कार की हुई टक्कर, देखें हादसे का वीडियो
Car Accident in Shimla: हिमाचल प्रदेश के शिमला में बनूटी से एक्सीडेंट का वीडियो सामने आया है, यहां एक तेज रफ्तार कार अचानक ओवरटेक करते समय अपना नियंत्रण खो देती है और सीधा HRTC बस से टकरा जाती है। घटना का वीडियो पीछे चल रही गाड़ी के डैशकैम में रिकॉर्ड हो जाता है। शिमला के बनूटी के पास ये हादसा हुआ है घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है। लेकिन बस और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी की कार के परखच्चे उड़ जाते हैं और बस भी आगे से डैमेज हो जाती है।