CAA: हिंसक प्रदर्शनों के बीच दिलों में उतर गई यह प्यारी तस्वीर, खुद को मुस्कराने से नहीं रोक पाए पुलिसवाले

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 20, 2019 10:27 IST2019-12-20T10:27:01+5:302019-12-20T10:27:01+5:30

तस्वीर में जिस पुलिसवाले को लड़की फूल देते हुए दिख रही है, उसके चेहरे पर हल्की सी खामोश मुस्कराहट नजर आती है, साथ ही आसपास खड़े उसके साथियों के चेहरे भी इस प्यारे विरोध प्रदर्शन से खिल उठते हैं।

CAA: This cute Viral picture wins hearts of millions amid protests, policeman could not stop smiling | CAA: हिंसक प्रदर्शनों के बीच दिलों में उतर गई यह प्यारी तस्वीर, खुद को मुस्कराने से नहीं रोक पाए पुलिसवाले

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर।

Highlightsसंशोधित नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे पर हो रहे प्रदर्शनों के बीच यह तस्वीर लोगों के दिल जीत रही है।आम आदमी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री के सेलेब्रिटी भी इस प्यारे विरोध प्रदर्शन की तस्वीर साझा कर रहे हैं।

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बीच एक प्यारी तस्वीर दिलों की कड़वाहटों को दूर कर रही है। तस्वीर की तासीर ऐसी है कि जिसके के भी हाथ लग रही है, उसे शेयर किए बिना नहीं रह रहा है। तस्वीर में बख्तरबंद पुलिसवाले को एक लड़की एक चेहरे पर एक प्यारी से मुस्कान के साथ एक गुलाब का फूल देती दिख रही है। तस्वीर सोशल मीडिया पर खासी वायरल हो रही है।

तस्वीर की लोकेशन को लेकर सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में इसे दिल्ली के जंतर-मंतर का बताया जा रहा है। 

कहा जा रहा है कि दिल्ली के जंतर-मंतर पर सीएए और एनआरसी का विरोध कर रहे लोगों के बीच लड़की ने शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन के तौर पर पुलिसवाले को गुलाब का फूल भेंट किया। 

तस्वीर में जिस पुलिसवाले को लड़की फूल देते हुए दिख रही है, उसके चेहरे पर हल्की सी खामोश मुस्कराहट नजर आती है, साथ ही आसपास खड़े उसके साथियों के चेहरे भी इस प्यारे विरोध प्रदर्शन से खिल उठते हैं। कोई इस दृश्य को मुस्कराते हुए आंखों में कैद कर रहा है तो कोई बस एकटक इसे देख रहा है। 

इस प्यारी सी तस्वीर को आम आदमी से लेकर बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी-मानी हस्तियां भी सोशल मीडिया पर साझा कर रही हैं।



Web Title: CAA: This cute Viral picture wins hearts of millions amid protests, policeman could not stop smiling

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे