CAA-NRC के खिलाफ शादी के कार्ड में संदेश छपवाकर किया जोड़े ने प्रदर्शन, तस्वीर हुई वायरल
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 24, 2019 10:27 IST2019-12-24T10:27:13+5:302019-12-24T10:27:13+5:30
कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन का ग्राफिक बना है और स्थानीय भाषा में लिखा है, ''अगर मैं भारत में जन्मा हूं तो मैं एक लड़की से शादी करने और यहां बसने का इरादा रखता हूं।''

केरल के एक जोड़े ने अपनी शादी के कार्ड के जरिये सीएए और एनआरसी का विरोध किया। (Image Courtesy: Facebook/Jasir Vythiri
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और प्रस्तावित राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर केरल के एक नवविवाहित जोड़े ने अनोखे ढंग से अपना विरोध जताया। वायनाड के नवदंपति ने अपनी शादी के कार्ड के जरिये सीएए और एनआरसी का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन के इस तरीके ने काफी लोगों का ध्यान खींचा और शादी के कार्ड की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
कार्ड पर दूल्हा-दुल्हन का ग्राफिक बना है और स्थानीय भाषा में लिखा है, ''अगर मैं भारत में जन्मा हूं तो मैं एक लड़की से शादी करने और यहां बसने का इरादा रखता हूं।''
कार्ड के ऊपर अंग्रेजी में लिखा गया है, ''रिजेक्ट सीएए, बायकॉट एनआरसी''। कार्ड जशीर हुसैन नाम के शख्स का है। जशीर हुसैन ने यह कार्ड अपनी शादी से एक दिन पहले फेसबुक पर साझा किया था। जशीर की शादी 22 दिसंबर को थी और उन्होंने 21 दिसंबर को कार्ड साझा किया था।
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, जशीर हुसैन ने कहा, ''हमने उम्मीद नहीं की थी कि ग्राफिक ऐसी सार्वजनिक अपील करता है।''
26 वर्षीय हुसैन ने कहा कि वह हमेशा सामाजिक कार्यों के लिए सक्रिय रहते हैं लेकिन शादी की तैयारियों के कारण वह सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शनों को लेकर ध्यान नहीं दे सके।
हुसैन कहा कि जब उन्हें लगा कि वह शादी के कार्ड के जरिये अपने विचार व्यक्त कर सकते हैं तो उन्होंने फौरन अपने फेसबुक मित्र अली से संपर्क किया और कहा कि शादी के लिए ग्राफिक बना दे।
हालांकि, अली पहले इसे लेकर अनिच्छुक था लेकिन बाद में जब उसे कॉन्सेप्ट समझ आया कि मैं कार्ड के जरिये विरोध प्रदर्शन में शामिल होना चाहता हूं तो वह मान गया।