CAA-NRC: दूरदर्शन के सीरियल का पुराना वीडियो खूब हो रहा शेयर, शरणार्थियों को लेकर की गई है बहस, देखिए
By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 20, 2019 15:30 IST2019-12-20T15:29:58+5:302019-12-20T15:30:14+5:30
दूरदर्शन के एक पुराने धारावाहिक का एक अंश खूब साझा किया जा रहा है, जिसमें शरणार्थियों को लेकर गरमागरम बहस की जा रही है।

वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट।
संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर एक तरफ जहां सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह से प्रतिक्रियाएं जाहिर हो रही हैं। कुछ लोग टीवी सीरियल्स और फिल्मों के पुराने वीडियो के सहारे अपनी बात रख रहे हैं।
दूरदर्शन के एक पुराने धारावाहिक का एक अंश खूब साझा किया जा रहा है, जिसमें शरणार्थियों को लेकर गरमागरम बहस की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह वीडियो आज भी प्रासंगिक है, अगर हम अपना इतिहास भूलते हैं तो हम अपने राष्ट्र को खो देंगे। इसी के साथ यूजर ने हैशटैग के साथ लिखा है कि #NRC_CAB #CAA_चलेगा_ही_नही_दौडे़गा ।
यूजर के द्वारा साझा किए गए वीडियो में सीरियल का पात्र कहते दिखता है, ''शरणार्थी आपके सामने बैठकर अपने तथाकथित अधिकारों की मांग करेंगे तब आपका मानवतावादी हृदय उन पर हथियार उठाने में संकोच महसूस करेगा। क्या पौर सभा मुझे आश्वासन दे सकती है कि कल शरणार्थियों के कारण गांधार खंडित नहीं होगा? क्या कोई पौर मुझे आश्वासन दे सकता है कि कल यही शरणार्थी अपनी मातृभूमि लौट जाएंगे? क्या पौर सभा स्वयं आश्वस्त है कि शरणार्थियों के पुनर्वसन के नाम पर शासन तक्षशिला की प्रजा पर नवीन करों का बोझ नहीं लादेगा?''
इसी के साथ सभा से आवाज उठती है, ''सभा अध्यक्ष उत्तर दें।''
तर्क रख रहा पात्र फिर कहता है, ''क्या सभा अध्यक्ष तक्षशिला के नागरिकों को वचन दे सकते हैं कि शासन किसी प्रकार से राजनैतिक लाभों के लिए उपयोग नहीं करेगा?''
It's relevant today as well ,if we forget our history we will loose our nation.#CAASupport#NRC_CAB#CAA_चलेगा_ही_नही_दौडे़गा#JamiaPlotExposed#AMUisBurning#amu_में_राहुल_क्योंpic.twitter.com/gzzXBLEXOg
— Nambo.nrj Neeraj Mishra (@NrjNambo) December 19, 2019
बॉलीवुड फिल्म के सीन का वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक कौम को लेकर एक्टर गुस्सा दिखा रहा है।
एक्टर फिल्म के डायलॉग में बोलता है- कौम जानते हो क्या है? निशानियां.. आडेंटटीज.. जो पैदा होते ही लग जाती हैं.. इनके अंदर, इस जावेद के बहुत अंदर इसकी नसों में.. इसके खून में इसकी कौम सनी हुई है। इसकी वफादारी सिर्फ इसके खून के प्रति है.. और बदकिस्मती से इनके कौम में जहर भरा है सिर्फ जहरय.. इनका हिसाब चुकाते-चुकाते हम खाक हो जाएंगे..।
Very useful for secular Hindus in today’s situation. #CAASupportpic.twitter.com/TyKFtWBMEN
— India With RSS (@IndiaWithRSS) December 20, 2019
बता दें कि भारत सरकार ने हाल में संशोधित नागरिकता कानून पास करवाकर लागू किया है, जिसका ज्यादातर विरोधी दल और अन्य संगठन सड़कों पर उतर विरोध कर रहे हैं।