CAA-NRC: दूरदर्शन के सीरियल का पुराना वीडियो खूब हो रहा शेयर, शरणार्थियों को लेकर की गई है बहस, देखिए

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 20, 2019 15:30 IST2019-12-20T15:29:58+5:302019-12-20T15:30:14+5:30

दूरदर्शन के एक पुराने धारावाहिक का एक अंश खूब साझा किया जा रहा है, जिसमें शरणार्थियों को लेकर गरमागरम बहस की जा रही है।

CAA-NRC: Old video of Doordarshan serial goes Viral in which debate about refugees watched | CAA-NRC: दूरदर्शन के सीरियल का पुराना वीडियो खूब हो रहा शेयर, शरणार्थियों को लेकर की गई है बहस, देखिए

वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट।

Highlightsसंशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर एक तरफ जहां सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह से प्रतिक्रियाएं जाहिर हो रही हैं।कुछ लोग टीवी सीरियल्स और फिल्मों के पुराने वीडियो के सहारे अपनी बात रख रहे हैं। 

संशोधित नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर एक तरफ जहां सड़कों पर प्रदर्शन हो रहे हैं, वहीं सोशल मीडिया पर लोगों की कई तरह से प्रतिक्रियाएं जाहिर हो रही हैं। कुछ लोग टीवी सीरियल्स और फिल्मों के पुराने वीडियो के सहारे अपनी बात रख रहे हैं। 

दूरदर्शन के एक पुराने धारावाहिक का एक अंश खूब साझा किया जा रहा है, जिसमें शरणार्थियों को लेकर गरमागरम बहस की जा रही है। इस वीडियो को शेयर करते हुए ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह वीडियो आज भी प्रासंगिक है, अगर हम अपना इतिहास भूलते हैं तो हम अपने राष्ट्र को खो देंगे। इसी के साथ यूजर ने हैशटैग के साथ लिखा है कि #NRC_CAB #CAA_चलेगा_ही_नही_दौडे़गा । 

यूजर के द्वारा साझा किए गए वीडियो में सीरियल का पात्र कहते दिखता है, ''शरणार्थी आपके सामने बैठकर अपने तथाकथित अधिकारों की मांग करेंगे तब आपका मानवतावादी हृदय उन पर हथियार उठाने में संकोच महसूस करेगा। क्या पौर सभा मुझे आश्वासन दे सकती है कि कल शरणार्थियों के कारण गांधार खंडित नहीं होगा? क्या कोई पौर मुझे आश्वासन दे सकता है कि कल यही शरणार्थी अपनी मातृभूमि लौट जाएंगे? क्या पौर सभा स्वयं आश्वस्त है कि शरणार्थियों के पुनर्वसन के नाम पर शासन तक्षशिला की प्रजा पर नवीन करों का बोझ नहीं लादेगा?''

इसी के साथ सभा से आवाज उठती है, ''सभा अध्यक्ष उत्तर दें।''

तर्क रख रहा पात्र फिर कहता है, ''क्या सभा अध्यक्ष तक्षशिला के नागरिकों को वचन दे सकते हैं कि शासन किसी प्रकार से राजनैतिक लाभों के लिए उपयोग नहीं करेगा?''


बॉलीवुड फिल्म के सीन का वीडियो भी लोग शेयर कर रहे हैं, जिसमें एक कौम को लेकर एक्टर गुस्सा दिखा रहा है। 

एक्टर फिल्म के डायलॉग में बोलता है- कौम जानते हो क्या है? निशानियां.. आडेंटटीज.. जो पैदा होते ही लग जाती हैं.. इनके अंदर, इस जावेद के बहुत अंदर इसकी नसों में.. इसके खून में इसकी कौम सनी हुई है। इसकी वफादारी सिर्फ इसके खून के प्रति है.. और बदकिस्मती से इनके कौम में जहर भरा है सिर्फ जहरय.. इनका हिसाब चुकाते-चुकाते हम खाक हो जाएंगे..।


बता दें कि भारत सरकार ने हाल में संशोधित नागरिकता कानून पास करवाकर लागू किया है, जिसका ज्यादातर विरोधी दल और अन्य संगठन सड़कों पर उतर विरोध कर रहे हैं।

Web Title: CAA-NRC: Old video of Doordarshan serial goes Viral in which debate about refugees watched

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे