CAA-NRC: ममता बनर्जी की रायशुमारी वाली बात का आशुतोष ने किया विरोध, यूजर बोला- भैया जी पलटी मार रहे धीरे-धीरे

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: December 20, 2019 09:38 IST2019-12-20T09:37:41+5:302019-12-20T09:38:09+5:30

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ''बीजेपी को बहुमत मिला है, इसका मतलब यह नहीं है कि जो वह चाहती है, कर सकती है। अगर बीजेपी में साहस है तो उसे सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराना चाहिए।’’

CAA-NRC: Ashutosh gets trolled on not agreeing Mamata Banerjee Referendum opinion | CAA-NRC: ममता बनर्जी की रायशुमारी वाली बात का आशुतोष ने किया विरोध, यूजर बोला- भैया जी पलटी मार रहे धीरे-धीरे

आशुतोष की फाइल फोटो।

Highlightsआशुतोष के ट्वीट पर एक यूजर सुनील राजा ने लिखा, ''जनमत भी कर के देख लो.. 80-20 से CAA और NRC की ही जीत होगी!''ममता बनर्जी ने सीएए और एनआरसी को लेकर कहा था कि बीजेपी में साहस है तो उसे संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराना चाहिए।

संशोधिक नागरिकता कानून (CAA) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) के मुद्दे पर देशभर में प्रदर्शनों के बीच ममता बनर्जी के संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह के विचार का पूर्व आम आदमी पार्टी नेता आशुतोष ने विरोध किया है। इस पर वह ट्विटर यूजर्स द्वारा ट्रोल हो रहे हैं। आशुतोष ने एक खबर का लिंक ट्वीट करते हुए लिखा, ममता बनर्जी की जनमत संग्रह की मांग कतई ठीक नहीं है। विरोध सरकार से है तो सरकार से बात होनी चाहिये।'' आशुतोष की इस बात पर एक यूजर ने यहां तक कह दिया, ''भैया जी पलटी मार रहे धीरे-धीरे।''

बता दें कि ऐसी कयासबाजी लगती रही है कि आशुतोष का रुख भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति नरम हुआ है। 


आशुतोष के ट्वीट पर एक यूजर सुनील राजा ने लिखा, ''जनमत भी कर के देख लो.. 80-20 से CAA और NRC की ही जीत होगी!''


हालांकि भारत संवाद नाम की प्रोफाइल से जवाब दिया गया, ''कुछ कानून जनमत से भी होने चाहिए।''


आशुतोष के ट्वीट के जवाब में उन्हें ट्रोल करने वाले यूजर्स की तादाद ज्यादा नजर आती है। 

बता दें कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने एक रैली में संशोधित नागरिकता कानून और राष्ट्रीय नागरिक पंजी को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था, ''बीजेपी को बहुमत मिला है, इसका मतलब यह नहीं है कि जो वह चाहती है, कर सकती है। अगर बीजेपी में साहस है तो उसे सीएए और एनआरसी के मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र की निगरानी में जनमत संग्रह कराना चाहिए।’’ उन्होंने यह भी कहा था कि अगर बीजेपी व्यापक मत हासिल करने में विफल रहती है तो उसे सत्ता छोड़ देनी चाहिए।

Web Title: CAA-NRC: Ashutosh gets trolled on not agreeing Mamata Banerjee Referendum opinion

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे