दिल्ली के एक अस्पताल में हो रहे हवन का फोटो शेयर कर यूजर ने लिखा "भगवान हमें बचाएं", हॉस्पिटल ने खेद जताते हुए कही यह बात

By आजाद खान | Published: March 26, 2023 02:26 PM2023-03-26T14:26:45+5:302023-03-26T14:58:25+5:30

इस फोटो को शेयर करते हुए यूजर ने लिखा है कि "भगवान हमें बचाएं। द्वारका में केंद्रीय वातानुकूलित @मणिपाल अस्पताल के अंदर सांस लेने में तकलीफ वाले एक मरीज के साथ।"

By sharing the photo of Havan being held in a hospital in Delhi user wrote God save us hospital said this while expressing regret | दिल्ली के एक अस्पताल में हो रहे हवन का फोटो शेयर कर यूजर ने लिखा "भगवान हमें बचाएं", हॉस्पिटल ने खेद जताते हुए कही यह बात

फोटो सोर्स: Twitter @vargheseKgeorge

Highlightsसोशल मीडिया पर एक फोटो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वायरल फोटो में एक अस्पताल में कथित रूप से हवन होते देखा जा रहा है। ऐसे में एक अस्पताल में इस तरीके से हवन होने को लेकर सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर जमकर आलोचना कर रहे है।

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक फोटो खूब वायरल हो रहा है जिसमें दिल्ली के एक अस्पताल में कथित तौर पर हवन किया जा रहा है। इस फोटो को एक संपादक द्वारा शेयर किया गया है जिसमें हवन करते हुए कुछ लोगों को देखा जा सकता है। 

हालांकि यह फोटो दिल्ली के किस अस्पताल का है, इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है। लेकिन फोटो कहां कहा है, इसे लेकर तस्वीर शेयर करने वाले ने अपना ही दावा किया है। ऐसे में फोटो शेयर करने वाले यूजर के दावे की लोकमत हिंदी पुष्टी नहीं करता है। इस फोटो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स इसे लेकर जमकर आलोचना कर रहे है। 

क्या है पूरा मामला

वायरल हो रहे इस फोटो को द हिंदू के स्थानीय संपादक वर्गीस के जॉर्ज द्वारा शेयर किया गया है जिसे लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यह दिल्ली के किसी असप्ताल का है। फोटो में यह देखा जा रहा है कि एक जगह पर चार लोग बैठे है और वहां कथित रूप से हवन हो रहा है। जहां पर लोग बैठे हुए है वहां से कुछ दूरी पर एक व्हीलचेयर को देखी जा सकती है। 

इस फोटो को शेयर करते हुए जॉर्ज ने लिखा है कि "भगवान हमें बचाएं। द्वारका में केंद्रीय वातानुकूलित @मणिपाल अस्पताल के अंदर सांस लेने में तकलीफ वाले एक मरीज के साथ।" ऐसे में इस पोस्ट को अब तक 87.37 लाख बार देखा जा चुका है। यही नहीं इस पोस्ट को आठ हजार लाइक्स और दो हजार रि-ट्वीट भी किया जा चुका है। 

यूजर्स ने दिए अलग-अलग रिएक्शन्स, असप्ताल ने कही यह बात

फोटो के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स के अलग-अलग रिएक्शन्स आने लगे और बहुत से यूजर्स इसकी आलोचना करते हुए दिखाई दिए है। इस पर बोलते हुए एक यूजर्स ने तंज कसते हुए लिखा है कि अस्पताल अपने स्मोक अलार्म को बंद कर रहा है ताकि हवन किया जा सके। 

एक और यूजर्स ने इसी तरीके के एक और फोटो को शेयर किया है और दावा किया है कि इसी अस्पताल में उस समय भी हवन हुआ था जब भारत 2021 में डेल्टा स्ट्रेन कोविड मामलों में वृद्धि से जूझ रहा था। इन सब के बीच सवाल उठाए जाने पर कथित अस्पताल की ओर से इस पर जवाब आया है। 
 

Web Title: By sharing the photo of Havan being held in a hospital in Delhi user wrote God save us hospital said this while expressing regret

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे