गीता का उदाहरण देकर केजरीवाल ने दी अमित शाह को बहस की चुनौती, यूजर्स बोले-गीता में ऐसा कुछ नहीं लिखा है

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 7, 2020 10:29 AM2020-02-07T10:29:36+5:302020-02-07T10:29:36+5:30

अरविंद केजरीवाल के गीता वाले बयान पर टि्वटर यूजर पूछ रहे हैं कि गीता में ऐसा कहां लिखा है.

By giving an example of Geeta, Kejriwal gave the challenge to Amit Shah for debate, users said - nothing is written in Geeta. | गीता का उदाहरण देकर केजरीवाल ने दी अमित शाह को बहस की चुनौती, यूजर्स बोले-गीता में ऐसा कुछ नहीं लिखा है

अरविंद केजरीवाल (फोटो ट्विटर से साभार)

Highlightsदिल्ली विधानसभा चुनाव 2015 में आप को 67 और बीजेपी को 3 सीटें मिली थी, जबकि कांग्रेस का खाता नहीं खुला थादिल्ली चुनाव में अरविंद केजरीवाल इस बार नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं.

दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार गुरुवार (6 फरवरी) को खत्म हो गया है। अब मतदाता 8 फरवरी को चुनाव में वोट डालेंगे और नतीजे 11 फरवरी को आएंगे। दिल्ली में आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला है।

पिछले एक महीने के चुनाव प्रचार के दौरान आप और बीजेपी ने काफी आक्रामक प्रचार किया। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कुछ बयानों की चर्चा लगातार बनी रही। चुनाव प्रचार खत्म होने से कुछ देर ही पहले हुए आप के प्रेस कॉन्फ्रेंस में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता अमित शाह को बहस की चुनौती दी। केजरीवाल ने कहा, "गीता में लिखा है कि एक सच्चा हिन्दू बहादुर होता है वो कभी मैदान छोड़कर भागता नहीं। मैंने अमित शाह को खुली बहस की चुनौती दी लेकिन वो मैदान छोड़कर भाग गए।"

उनके इस ट्वीट पर सवाल उठ रहे हैं कि गीता में ऐसा कहां लिखा है। इसके अलावा ट्विटर पर सीएम केजरीवाल के गीता वाले वाले बयान पर कई लोग उखड़ गए।

Web Title: By giving an example of Geeta, Kejriwal gave the challenge to Amit Shah for debate, users said - nothing is written in Geeta.

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे