बुर्ज खलीफा की चोटी पर चंढ़ी महिला, अमीरात एयरलाइंस ने किया ट्वीट," ये सच है या झूठ"

By वैशाली कुमारी | Published: August 11, 2021 06:24 PM2021-08-11T18:24:18+5:302021-08-11T18:24:18+5:30

बुर्ज खलीफा की चोटी पर महिला का कारनामा असल में एक विज्ञापन था, जिसे अमीरात एयरलाइंस के लिए फिल्माया गया था।

Burj Khalifa Woman top standing Emirates Airlines tweeted, "is it true or false" | बुर्ज खलीफा की चोटी पर चंढ़ी महिला, अमीरात एयरलाइंस ने किया ट्वीट," ये सच है या झूठ"

निकोल स्मिथ लुडविक ने बुर्ज खलीफा की सबसे ऊपरी चोटी पर खड़ी होकर सबको हैरत में डाल दिया।

Highlightsइस एड फिल्म को बनाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता हैमहिला का इंस्टा ग्राम बायो के मुताबिक वह वर्ल्ड ट्रेवलर, स्काई ड्राइवर, योगा इंस्ट्रक्टर, हाइकर और एडवेंचरर हैं

भले ही बुर्ज खलीफा दुनिया की सबसे बड़ी इमारत होने का तमगा रखती है, मगर अब एक महिला ने इसकी ऊंचाई को भी बौना साबित कर दिया। जी हां हम बात कर रहे हैं निकोल स्मिथ लुडविक की जिन्होंने बुर्ज खलीफा की सबसे ऊपरी चोटी पर खड़ी होकर सबको हैरत में डाल दिया।

उनका यह कारनामा इंटरनेट पर छा गया और लोग उनकी बहादुरी की तारीफ करने लगे। महिला का इंस्टा ग्राम बायो के मुताबिक वह वर्ल्ड ट्रेवलर, स्काई ड्राइवर, योगा इंस्ट्रक्टर, हाइकर और एडवेंचरर हैं। निकोल को इंस्टा ग्राम पर 17000 लोग फॉलो करते हैं।

बुर्ज खलीफा फतह करने के बाद उन्होंने कहा कि दुनियां की सबसे ऊंची इमारत पर खड़े होकर मैंने अपने जिंदगी का सबसे रोचक और बेहतरीन स्टंट किया है।

बुर्ज खलीफा की चोटी पर महिला का कारनामा असल में एक विज्ञापन था जिसे अमीरात एयरलाइंस के लिए फिल्माया गया था। विज्ञापन के लिए महिला केबिन कि क्रू मेंबर को बुर्ज खलीफा के चोटी पर कुछ बोर्ड्स लिए खड़ा होना था।

अमीरात एयरलाइंस ने सोमवार को अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट से विज्ञापन का मेकिंग वीडियो शेयर किया और कैप्शन में लिखा, ये सच है या झूठ? आपमें से बहुत से लोगों ने ये सवाल किया था जिसका उत्तर ये रहा। यह एक रियल लोकेशन एड है जिसमें रियल लोकेशन पर फिल्में शूट की जाती हैं।

इस एड फिल्म को बनाने में काफी मसक्कत करनी पड़ी जिसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है की इसकी चोटी पर पहुंचने में करीब 5 घंटे का समय लगा। इसके अलावा महिला सहित दूसरे लोगों को चोटी पर पहुंचने में 1 घंटे से अधिक समय लगा। फिल्म को शूट करते वक्त महिला कि सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया था जिसके लिए प्रोफ़ेशनल स्काई ड्राइविंग प्रशिक्षक की सहायता ली गई थी।

यूके की रेड लिस्ट से अंबर लिस्ट में मूव करने की खुशी में अमीरात एयरलाइंस ने इस विज्ञापन को बनाने का फैसला किया जिसको फिल्माने में हेलीकॉप्टर, ड्रोन सहित तमाम अत्याधुनिक उपकरणों की सहायता ली गई। अमीरात एयरलाइंस साऊदी अरब की प्रतिष्ठित एयरलाइन कंपनी है जिसने इस विज्ञापन को बनवाया है।

Web Title: Burj Khalifa Woman top standing Emirates Airlines tweeted, "is it true or false"

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे