ब्रिटेन: बेटे ने एक घंटे तक मोबाइल में खेला गेम, बिल भरने के लिए पापा को बेचनी पड़ गई कार

By अभिषेक पारीक | Published: June 29, 2021 09:54 PM2021-06-29T21:54:11+5:302021-06-29T22:07:58+5:30

ब्रिटेन में एक पिता को अपनी कार बेचनी पड़ गई। सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने बेटे को करीब एक घंटे गेम खेलने के लिए अपना आईफोन दिया था।

Britain Son played the game in mobile for an hour, father had to sell the car to pay the bill | ब्रिटेन: बेटे ने एक घंटे तक मोबाइल में खेला गेम, बिल भरने के लिए पापा को बेचनी पड़ गई कार

एशाज ने अपने पिता के मोबाइल पर एक घंटे तक गेम खेल था।

Highlightsसात साल के एशाज मुतासा ने मोबाइल पर गेम्स खेलने के दौरान महंगे टॉप अप्स खरीद लिए। जिसके बाद एशाज के पिता के अपनी गाड़ी बेचकर यह रकम चुकानी पड़ी है। मोहब्बद की शिकायत पर एप्पल ने करीब 21 हजार रुपये की राशि रिफंड भी की है। 

ब्रिटेन में एक पिता को अपनी कार बेचनी पड़ गई। सिर्फ इसलिए क्योंकि उन्होंने अपने बेटे को करीब एक घंटे गेम खेलने के लिए अपना आईफोन दिया था। जिसके बाद आईट्यून्य का 1800 डॉलर (करीब 1 लाख 33 हजार रुपये) का बिल आ गया। 

सात साल के एशाज मुतासा मोबाइल पर ड्रैगनः राइज ऑफ बर्क गेम खेल रहा था। इस दौरान उसने कई महंगे टॉप अप्स खरीद लिए। जब तक उसके पिता मुहम्मद मुतासा को इसके बारे में पता चला तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बता दें कि इन टॉप अप्स की कीमत 2.70 डॉलर ( करीब 200 रुपये) से 139 डॉलर (करीब 10 हजार रुपये) तक है। 

मुहम्मद के मोबाइल पर एक के बाद एक 29 ईमेल आए तो उन्हें लगा कि उनके बेटे ने काफी राशि खर्च की है। पहले वह यह समझते रहे कि यह कोई ऑनलाइन स्कैम है। जिसने उनका पैसा उड़ा लिया है। हालांकि बाद में जब आईट्यून्स का बिल देखा तो उनका माथा ठनका। आईट्यून्स के बिल के भुगतान के लिए उन्हें अपनी टोयोटा गाड़ी तक बेचनी पड़ गई है। 

एप्पल से मिला रिफंड लेकिन...

मुहम्मद ने बताया कि मैंने कस्टमर सर्विस को शिकायत की और कहा कि तुमने मुझे लूट लिया है और तुम मेरे बच्चे को भी लूटने में सफल रहे हो। उन्होंने कहा कि बच्चों के गेम पर इतना पैसा खर्च हो सकता है मैं इस बारे में नहीं जानता था। उन्होंने एप्पल को भी इस बारे में शिकायत की। जिसके बाद उन्हें 287 डॉलर (करीब 21 हजार रुपये) रिफंड कर दिए गए हैं। हालांकि इस राशि के बावजूद उन्हें मजबूरन अपनी कार बेचने पर विवश होना पड़ा। 

पहले भी सामने आए हैं कई मामले

बच्चों के ऑनलाइन गेम्स के चक्कर में मोटी रकम चुकाने का यह पहला मामला नहीं है। पहले भी कई बार ऐसे मामले सामने आ चुके हैं जब बच्चों के मोबाइल पर गेम्स खेलने के कारण लोगों को मोटी रकम चुकानी पड़ी है। चीन में कुछ वक्त पहले एक बच्ची ने 100 नूडल्स बाउल का ऑर्डर दे दिया था। जबकि उसे सिर्फ एक का ऑर्डर देना था। वहीं न्यूयॉर्क में एक चार साल के बच्चे के कारण 2,618 डॉलर से अधिक की खरीदारी कर डाली थी। 

Web Title: Britain Son played the game in mobile for an hour, father had to sell the car to pay the bill

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे