गर्लफ्रेंड पर जिन्न का साया बताकर बाथटब में डूबाकर मारा, फिर बताई सुसाइड की झूठी कहानी

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 6, 2021 12:24 IST2021-08-06T11:59:36+5:302021-08-06T12:24:54+5:30

दुबई की अदालत ने एक कनाडाई शख्स को अपनी गर्लफ्रेंड को साजिश के तहत मारने के जुर्म में उम्रकैद की सजा सुनाई । शख्स ने भूत की झूठी कहानी बनाकर सभी को गुमराह किया औऱ नशे की हालत में प्रेमिका का कत्ल कर दिया ।

boyfriend kills his girlfriend by drowning her in a bathtub claiming she was possessed by jinn | गर्लफ्रेंड पर जिन्न का साया बताकर बाथटब में डूबाकर मारा, फिर बताई सुसाइड की झूठी कहानी

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsशख्स ने सुसाइड का ड्रामा कर गर्लफ्रेंड की ले ली जान पुलिस को बताया - गर्लफ्रेंड पर जीन सवार था और वह उसे भागने की कोशिश कर रहा था दुबई की अदालत ने शख्स को आजीवन कारावास की सजा सुनाई

दुबई :  दुबई की अदालत ने एक कनाडाई व्यक्ति को आजीवन कैद की सजा सुनाई है । दरअसल शख्स ने अपनी प्रेमिका को बाथटब में डूबाकर मार डाला । हालांकि शख्स ने इस बात का दावा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड ने आत्महत्या की थी क्योंकि वह एक अदृश्य शक्ति जीन की गिरफ्त में थी और उसका इलाज चल रहा था । 

जांच के दौरान पता चला कि दोषी और पीड़िता लंबे समय से रिलेशनशिप में थे जिसमें उनके बीच लगातार मतभेद थे । हालांकि लड़की ने कई बार अपने प्रेमी से अलग होने की कोशिश की लेकिन वह उसका पीछा नहीं छोड़ रहा था।

बताया जा रहा है कि अपराधी ने पिछले 26 मार्च को वारदात को अंजाम देने से पहले एक ऐसा माहौल बना दिया था कि उसकी प्रेमिका जीन की  गिरफ्त में है और उसने दावा किया कि उसे उस राक्षस से बचाने में केवल वही सक्षम था। कथित तौर पर यह भी कहा गया कि उसने महिला के दोस्तों से मदद मांगने की कोशिश की लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की । तब उसने उसे मारने का निर्णय लिया पूरा परिदृश्य तैयार किया।

घटना वाले दिन शख्स ने नशा किया और पीड़िता के साथ मारपीट की,जिससे उसके शरीर पर और चेहरे पर कई चोट के निशान थे ।फिर उसे बात बाथटब के पास लाया गया और उसके सिर को पानी में तब तक रखा, जब तक वह मर नहीं गई और उसे उसी स्थिति में 5 घंटे के लिए छोड़ दिया गया । उसके बाद आरोपी ने उसे पानी से बाहर निकाला और ऐसा परिदृश्य तैयार किया मानो उसने सुसाइड करने की कोशिश की हो और फिर एंबुलेंस को बुलाया। कथित तौर पर दोषी को भी कई छोटे आई थी उसकी बाह और उंगलियों में भी चोट आई थी क्योंकि पीड़िता ने उसका विरोध किया होगा ।

उसके बाद रशीद अस्पताल के एक विशेषज्ञ मनोरोग समिति द्वारा उसकी जांच की गई डॉक्टरों ने किसी भी तरह से उसके मानसिक और मनोवैज्ञानिक रूप से पीड़ित होने की पुष्टि नहीं की जो घटना वाले दिन उसकी स्थिति को प्रभावित कर सके । दुबई पुलिस के अनुसार, दोषी ने पुलिस को बताया कि पीड़िता ने आत्महत्या कर ली है लेकिन जब पुलिस पहुंची तो वहां उन्हें स्थिति बिल्कुल असामान्य लगी और शख्स नशे की हालात में था । यह देखते हुए पुलिस ने अगले दिन दोषी से पूछताछ की तो पता चला कि वह उसके साथ रिलेशनशिप में था और उसने पुलिस को बताया कि उसकी गर्लफ्रेंड एक जीन की गिरफ्त में थी और उसने भीत भगाने की बहुत कोशिश भी की और इससे संबंधित एक वीडियो भी उसने दिखाया । 

पुलिस ने बताया कि रेंसिक रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि पीड़िता ने आत्महत्या नहीं की थी बल्कि टब में डूबाकर उसे मारा गया था । उसके शरीर पर लगे चोट भी इस बात की ओर इशारा करते हैं । 
 

Web Title: boyfriend kills his girlfriend by drowning her in a bathtub claiming she was possessed by jinn

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे