बीजेपी नेता ने लाइव टीवी शो में कहा, 'नहीं करता गोडसे का विरोध', कन्हैया कुमार ने जवाब दिया-'आप हैं देशद्रोही', देखें वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Published: January 11, 2020 05:31 PM2020-01-11T17:31:46+5:302020-01-11T17:31:46+5:30

कन्हैया कुमार ने लाइव टीवी डिबेट शो में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने लाइव शो में कहा, बीजेपी नहीं चाहती है कि देश का गरीब बच्चा जेएनयू में पढ़े।

BJP’s Amitabh Sinha in debate with JNU’s Kanhaiya Kumar says ‘I support Godse’ | बीजेपी नेता ने लाइव टीवी शो में कहा, 'नहीं करता गोडसे का विरोध', कन्हैया कुमार ने जवाब दिया-'आप हैं देशद्रोही', देखें वीडियो

बीजेपी नेता ने लाइव टीवी शो में कहा, 'नहीं करता गोडसे का विरोध', कन्हैया कुमार ने जवाब दिया-'आप हैं देशद्रोही', देखें वीडियो

Highlightsकन्हैया कुमार और बीजेपी नेता का यह वीडियो वायरल हो गया है।प्राइवेट चैनल पर जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा पर डिबेट हो रहा था।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेता अमिताभ सिन्हा के एक लाइव टीवी शो का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में अमिताभ सिन्हा कहते दिख रहे हैं कि वह नाथूराम गोडसे का विरोध नहीं करते हैं। लाइव टीवी शो के डिबेट में अमिताभ सिन्हा को जवाब देते हुए सीपीआई नेता और JNUSU के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा, आप देशद्रोही हैं। नाथूराम गोडसे ने महात्मा गांधी की हत्या की थी। अमिताभ सिन्हा ने पहले बीजेपी की भोपाल से सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने भी नाथूराम गोडसे को लेकर बयान दिया था और देशभक्त बताया था। 

एक प्राइवेट चैनल पर  जेएनयू में 5 जनवरी को हुई हिंसा पर डिबेट चल रहा था जब अमिताभ सिन्हा ने गोडसे को लेकर यह बयान दिया। जब दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस चल रही थी तो इसी बीच में कन्हैया कुमार ने अमिताभ सिन्हा से पूछा कि क्या आप गोडसे विरोधी हैं? जवाब में अमिताभ सिन्हा ने कहा कि गोडसे विरोधी नहीं हैं। इस पर कन्हैया ने कहा, 'आप देशद्रोही हैं। जो गोडसे का समर्थन इस देश में करता है वो देशद्रोही है'

इस डिबेट शो के इस क्लिप को कई ट्विटर यूजर ने शेयर किया है। अमिताभ सिन्हा की लोग आलोचना कर रहे हैं। देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

Web Title: BJP’s Amitabh Sinha in debate with JNU’s Kanhaiya Kumar says ‘I support Godse’

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे