महाराष्ट्र से सत्ता जाते ही ट्रेंड में आया 'बीजेपी मुक्त भारत', लोगों ने तस्वीर शेयर कर पीएम मोदी और अमित शाह को दिखाई असलीयत

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 27, 2019 15:03 IST2019-11-27T15:03:20+5:302019-11-27T15:03:20+5:30

26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दिया। देवेंद्र फड़नवीस ने इस्तीफे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अजित पवार ने अपना समर्थन वापस ले लिया है, जिसके बाद बीजेपी के पास विधायकों का समर्थन नहीं है।

'BJP mukt Bharat' came into trend as bjp loses out Maharashtra power game | महाराष्ट्र से सत्ता जाते ही ट्रेंड में आया 'बीजेपी मुक्त भारत', लोगों ने तस्वीर शेयर कर पीएम मोदी और अमित शाह को दिखाई असलीयत

पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह (फाइल फोटो)

Highlightsउद्धव ठाकरे दादर में शिवाजी पार्क में 28 नवंबर को शाम छह बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे।रांकपा, कांग्रेस और शिवसेना गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल को 166 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र सौंपा।

महाराष्ट्र में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के सरकार बनाने का रास्ता एकदम साफ है। 28 नवंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। महाराष्ट्र में चले इस सियासी संग्राम के बीच भारतीय जनता पार्टी( बीजेपी) के नेता देवेंद्र फड़नवीस ने सीएम पद की शपथ तो ली लेकिन सिर्फ 80 घंटों के लिए। उसके बाद उन्होंने इस्तीफा दिया। महाराष्ट्र से बीजेपी की सत्ता जाते ही ट्विटर हैशटैग #BjpMuktBharat ट्रेंड करने लगा है। इस ट्रेंड के साथ लोग एक तस्वीर बहुत शेयर कर रहे हैं। जिसमें भारत के मानचित्र द्वारा बताया जा रहा है कि देखिए पहले बीजेपी का कितने राज्यों पर राज था, जो अब धीरे-धीरे खत्न हो रहा है। 

लोग इस तस्वीर के साथ पीएम मोदी और अमित शाह की रणनीति का भी उपहास उड़ा रहे हैं। कई यूजर ने ट्वीट कर कहा है कि बीजेपी को एनसीपी चीफ शरद पवार के भतीजे अजित पवार पर भरोसा नहीं करना चाहिए। अजित पवार ने भी महाराष्ट्र के उप-मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली थी और बीजेपी को भरोसा दिलाया था कि वह 36 विधायकों के साथ समर्थन करेंगे। 

#BjpMuktBharat ट्रेंड के साथ देखें लोगों की प्रतिक्रिया 

हैशटैग #BjpMuktBharat के साथ कई लोग मीम्स भी शेयर कर रहे हैं

कुछ लोग ऐसे भी हैं जो हैशटैग #BjpMuktBharat के साथ बीजेपी के पक्ष में ट्वीट कर रहे हैं

23 नवंबर को देवेंद्र फड़नवीस ने मुख्यमंत्री और अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। 26 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद देवेंद्र फड़नवीस और अजित पवार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। देवेंद्र फड़नवीस ने इस्तीफे से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अजित पवार ने अपना समर्थन वापस ले लिया है, जिसके बाद बीजेपी के पास विधायकों का समर्थन नहीं है।

उद्धव ठाकरे दादर में शिवाजी पार्क में 28 नवंबर को शाम छह बजकर 40 मिनट पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। गठबंधन के नेताओं ने राज्यपाल को 166 विधायकों के समर्थन वाला एक पत्र सौंपा। राज्यपाल ने उद्धव ठाकरे को संबोधित एक पत्र में उनसे विधानसभा में बहुमत के समर्थन वाली एक ‘‘सूची’’ तीन दिसंबर तक सौंपने के लिए कहा है।

Web Title: 'BJP mukt Bharat' came into trend as bjp loses out Maharashtra power game

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे