BJP विधायक ने लिखी अयोध्या डीएम को चिट्ठी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 'भगवान राम' को मिले घर

By धीरज पाल | Published: December 28, 2018 09:22 AM2018-12-28T09:22:13+5:302018-12-28T09:22:13+5:30

उत्तर प्रदेश के घोसी के बीजेपी के विधायक हरी नारायण राजभर ने भगवान राम के भवन का निर्माण के लिए अयोध्या के जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। विधायक ने लिखा कि भगवान राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके भवन का निर्माण करना चाहिए।

BJP MP Hari Narayan Rajbharwritten to Ayodhya DM house under the Pradhan Mantri Awas Yojana for Lord Ram living in a tent | BJP विधायक ने लिखी अयोध्या डीएम को चिट्ठी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 'भगवान राम' को मिले घर

BJP विधायक ने लिखी अयोध्या डीएम को चिट्ठी, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 'भगवान राम' को मिले घर

राम मंदिर निर्माण को लेकर एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी सहित कई संगठन एड़ी चोटी का जोर लगा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी के एक विधायक ने भगवान राम को घर बनवाने के लिए एक नया तर्क दिया है। उत्तर प्रदेश के घोसी के बीजेपी के विधायक हरी नारायण राजभर ने भगवान राम के भवन का निर्माण के लिए अयोध्या के जिला अधिकारी को पत्र लिखा है। विधायक ने लिखा कि भगवान राम को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके भवन का निर्माण करना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि क्योंकि भगवान राम टेंट (शिविर) में रहते थे। इसलिए उनके भवन निर्माण होना चाहिए। 


बता दें कि देश की सियासत भगवान राम और हनुमान को लेकर काभी गंभीर हो गया है। हाल ही में भगवान हनुमान की जाति, कामकाज को लेकर काफी सियासत हुई। कोई इन्हें जाट बता रहा था तो कोई मुसलान। इतना ही नहीं एक बीजेपी विधायक ने उन्हें खिलाड़ी बता दिया। क्योंकि वो पहलवान थे। 

मालूम हो कि उच्चतम न्यायालय चार जनवरी को रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद भूमि मालिकाना हक मामले से जुड़ी याचिकाओं पर सुनवाई कर सकता है। इस मामले को प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और न्यायमूर्ति एस के कौल की पीठ के सामने सूचीबद्ध किया गया है।

पीठ के इस मामले में सुनवाई के लिए तीन न्यायाधीशों की पीठ का गठन करने की संभावना है। चार दीवानी वादों पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ 14 अपील दायर हुई हैं।

इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने फैसला सुनाया था कि 2.77 एकड़ भूमि को तीन पक्षों सुन्नी वक्फ बोर्ड, निर्मोही अखाड़ा और रामलला के बीच बराबर बराबर बांटा जाए।

Web Title: BJP MP Hari Narayan Rajbharwritten to Ayodhya DM house under the Pradhan Mantri Awas Yojana for Lord Ram living in a tent

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे