'खाली पेट गोमूत्र पीने से शरीर के अंदर वायरस का हो जाएगा नाश', कोरोना पर BJP विधायक का दावा, देखें वायरल वीडियो

By पल्लवी कुमारी | Updated: March 19, 2020 18:43 IST2020-03-19T18:43:37+5:302020-03-19T18:43:37+5:30

भारत में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 173 हो गयी है। इनमें 25 विदेशी नागरिक... 17 इटली के, तीन फिलीपीन के, दो ब्रिटेन और कनाडा, इंडोनेशिया तथा सिंगापुर का एक-एक नागरिक हैं। अभी तक पंजाब, दिल्ली, महाराष्ट्र और कर्नाटक में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में संक्रमण से चौथे व्यक्ति की मौत पंजाब में हुई है।

BJP MLA Mahendra Bhatt claim Cow Urine Fight Coronavirus COVID-19 | 'खाली पेट गोमूत्र पीने से शरीर के अंदर वायरस का हो जाएगा नाश', कोरोना पर BJP विधायक का दावा, देखें वायरल वीडियो

Mahendra Bhatt MLA BJP (File Photo)

Highlightsपश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक पुलिस वाले ने गोमूत्र पी लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई थी। पश्चिम बंगाल के एक बीजेपी नेता को गोमूत्र पीने वाले दावे को लेकर गिरफ्तार भी किया गया है।

देहरादून:  देश में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। भारत में कोरोना वायरस के मरने वालों की संख्या चार हो गई है। कोरोना वायरस के रोकथाम और बचाव को लेकर सोशल मीडया पर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं। इन सब के बीच जो दावा सबसे ज्यादा चर्चा में है, वह यह कि...  ''गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा।'' ऐसा ही दावा भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के विधायक महेंद्र भट्ट ने किया है। विधायक महेंद्र भट्ट ने एक टीवी चैनले से बात करते हुए कहा है कि खाली पेट गोमूत्र के सेवन से कोरोना वायरस के विषाणु खत्म हो सकते हैं। टीवी रिपोर्ट का वीडियो ट्विटर पर वायरल हो गया है। 

उत्तराखंड पोखरी चमोली बद्रीनाथ विधानसभा से विधायक महेंद्र भट्ट ने टीवी चैनल से बातचीत के दौरान कहा, 'नहाने के बाद अगर दो चम्मच गोमूत्र को खाली पेट सेवन कर लिया जाए तो शरीर के अंदर विषाणु का नाश हो जाता है। इससे कोरोना ही नहीं हर प्रकार के दुष्प्रभाव वाले विषाणु खत्म हो जाते हैं। यह कोरोना से बचने का आयुर्वेदिक पक्ष है।'

देखें वायरल वीडियो 

'गोमूत्र पीने से कोरोना वायरस ठीक हो जाएगा', इस दावे के लिए एक बीजेपी नेता की गिरफ्तारी भी हुई है

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में एक पुलिस वाले ने गोमूत्र पी लिया। जिसके बाद उसकी तबीयत अचानक खराब हो गई। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उसने दावा किया है कि जबसे उसने गोमूत्र पिया है तब से उल्टी सी महसूस हो रही थी। उसने बताया कि कोलकाता में बीजेपी नेता ने कोरोना वायरस को लेकर 'प्रसाद और निवारक दवा' के नाम पर एक कार्यक्रम किया था, जिसमें उसने गोमूत्र पिया। इसके बाद बीजेपी के स्थानीय नेता को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया। 

कोलकाता पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उत्तरी कोलकाता में जोरसाखो क्षेत्र में बीजेपी के 40 वर्षीय स्थानीय नेता नारायण चटर्जी ने  हुगली के पूर्वी तट के पास एक अवैध गो आश्रय में 'गौमाता' नाम का पूजा कार्यक्रम आयोजित किया था। जिसमें नारायण चटर्जी ने कई लोगों को गोमूत्र पीने के लिए प्ररित किया था। उन्होंने दूसरों को गौमूत्र अर्पित करते समय इसके "चमत्कारी" गुणों की वंदना की थी। उनका कहना था कि ये गोमूत्र कोरोना वायरस से बचाएगा। 

Web Title: BJP MLA Mahendra Bhatt claim Cow Urine Fight Coronavirus COVID-19

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे