'मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं', हरियाणा की रैली में लगे ये नारे, बीजेपी नेता ने शेयर कर लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: December 27, 2019 09:23 AM2019-12-27T09:23:46+5:302019-12-27T09:23:46+5:30

जवाहर यादव ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर वह ट्रोल हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- चमचे तीन चीजे कहना हमेशा के लिए भूल गए हैं, फेंकू, जुमला। तारीख?

Bjp Jawahar Yadav Share Haryana rally video slogans Modi ji tum lath bajao hum tumhare sath hain | 'मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं', हरियाणा की रैली में लगे ये नारे, बीजेपी नेता ने शेयर कर लिखी ये बात

'मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं', हरियाणा की रैली में लगे ये नारे, बीजेपी नेता ने शेयर कर लिखी ये बात

Highlights पिछले कई दिनों से देश में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। वीडियो में ज्यादातर लोग युवा हैं और वह कहते दिख रहे हैं कि । "मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं। हम तुम्हारे साथ हैं।''

हरियाणा के बीजेपी नेता जवाहर यादव ने एक नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में एक रैली का वीडियो शेयर किया है। जो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए जवाहर यादव ने लिखा, "हरियाणा की रैली देश की रैलियों से थोड़ी अलग होती है। "मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं।" पिछले कई दिनों से देश में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। 

वीडियो में ज्यादातर लोग युवा हैं और वह कहते दिख रहे हैं कि । "मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं। हम तुम्हारे साथ हैं।'' वीडियो को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है। 

जवाहर यादव ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर वह ट्रोल हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- चमचे तीन चीजे कहना हमेशा के लिए भूल गए हैं, फेंकू, जुमला। तारीख?

राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर भी देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि सरकार ने साफ कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) में कोई संबंध नहीं है। लेकिन फिर भी विपक्षी पार्टियों का दावा है कि एनपीआर को एनआरसी के लिए ही डेटा तैयार किया जा रहा है। 

Web Title: Bjp Jawahar Yadav Share Haryana rally video slogans Modi ji tum lath bajao hum tumhare sath hain

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे