'मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं', हरियाणा की रैली में लगे ये नारे, बीजेपी नेता ने शेयर कर लिखी ये बात
By पल्लवी कुमारी | Published: December 27, 2019 09:23 AM2019-12-27T09:23:46+5:302019-12-27T09:23:46+5:30
जवाहर यादव ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर वह ट्रोल हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- चमचे तीन चीजे कहना हमेशा के लिए भूल गए हैं, फेंकू, जुमला। तारीख?

'मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं', हरियाणा की रैली में लगे ये नारे, बीजेपी नेता ने शेयर कर लिखी ये बात
हरियाणा के बीजेपी नेता जवाहर यादव ने एक नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के समर्थन में एक रैली का वीडियो शेयर किया है। जो ट्विटर पर वायरल हो रहा है। वीडियो को शेयर करते हुए जवाहर यादव ने लिखा, "हरियाणा की रैली देश की रैलियों से थोड़ी अलग होती है। "मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं।" पिछले कई दिनों से देश में नागरिकता कानून (CAA) को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं।
वीडियो में ज्यादातर लोग युवा हैं और वह कहते दिख रहे हैं कि । "मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं। हम तुम्हारे साथ हैं।'' वीडियो को ट्विटर पर कई लोगों ने शेयर किया है।
हरियाणा की रैली देश की रैलियों से थोड़ी अलग होती है। 😂
— Jawahar Yadav (@jawaharyadavbjp) December 26, 2019
"मोदी जी तुम लठ बजाओ, हम तुम्हारे साथ हैं ।" pic.twitter.com/SJ79hu72Nw
Need this kind of Rallies.
— Devesh Sharma 🇮🇳 (@ImDeveshSharma) December 27, 2019
Ap aise hi kam krte raho hum apke sath hain.@narendramodi@PMOIndiahttps://t.co/JaZ6uwUn8l
जवाहर यादव ने कुछ दिनों पहले एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर वह ट्रोल हो गए थे। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था- चमचे तीन चीजे कहना हमेशा के लिए भूल गए हैं, फेंकू, जुमला। तारीख?
राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को लेकर भी देश में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। हालांकि सरकार ने साफ कहा है कि राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर (NPR) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) में कोई संबंध नहीं है। लेकिन फिर भी विपक्षी पार्टियों का दावा है कि एनपीआर को एनआरसी के लिए ही डेटा तैयार किया जा रहा है।