ट्विटर पर साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर, 2019 को CAA (नागरिकता संशोधन कानून) के बजाय #IndiaSupportsCCA ट्रेंड हुआ। इस ट्रेंड के साथ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय जमकर ट्रोल हुए। इसके अलावा जगदीश विश्वकर्मा भी ट्रोलर्स के निशाने पर आएं। हैशटैग #IndiaSupportsCCA के साथ लाखों लोगों ने ट्वीट किया था। बीते दिन यह ट्विटर टॉप 5 ट्रेंड में छाया रहा। हैशटैग #IndiaSupportsCCA के साथ लोग अमित मालवीय को ट्रोल कर रहे हैं कि उन्हे CAA की जगह CCA लिखा है।
ट्विटर पर लोग लिख रहे हैं कि बीजेपी के नेता ज्यादा कॉपी पेस्ट करेंगे तो यही हाल होगा। लोग CCA का फुलफार्म ट्विटर पर Copy Cat Association बता रहे हैं। हैशटैग #IndiaSupportsCCA के साथ लोग अमित मालवीय और जगदीश विश्वकर्मा के ट्वीट के स्क्रीनशॉट शेयर कर रहे हैं।
प्रशांत कनौजिया ने तंज करते हुए लिखा, हैलो, हैलो ब्रेन चेक, ब्रेन चेक
आखिर अमित मालवीय ने ट्वीट कर क्या लिखा था?
बीजेपी के आईटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने जली हुई ट्रेन के चलने की वीडियो शेयर की थी। वीडियो शेयर कर उन्होंने ट्वीट में दावा किया था, ''यह ट्रेन CAA विरोधी द्वारा पश्चिम बंगाल में जलाई गई है। जिन लोगों ने इस ट्रेन को जलाई है वह बापू और तिरंगा हाथ में नहीं ले सकते हैं। संविधान की रक्षा के नाम पर सड़क पर उतरे ये दंगाई, देश जला रहे हैं #IndiaSupportsCCA।''
इसी ट्वीट को कॉपी करते हुए बीजेपी नेता जगदीश विश्वकर्मा ने भी अपने अधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर की थी। जिसके बाद वह भी ट्रोल होने लगे।
देखें प्रतिक्रिया
अमित मालवीय ट्विटर पर चलाए पोल को लेकर भी हुए थे ट्रोल
अमित मालवीय ने टीवी पत्रकार एंकर राजदीप सरदेसाई को लेकर एक ट्विटर पोल चलाया था। अमित मालवीय ने ट्विटर पर पोल चलाकर लिखा है '' राजदीप सरदेसाई को ISIS का PR होना चाहिए?'' अपने जवाब में यूजर हां और ना में बताए।
राजदीप सरदेसाई ने अमित मालवीय के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, माई डियर फ्रेंड, आप इस इस बेशर्मी और भड़काऊ अभियान को आगे बढ़ाएं। मेरा न्यू ईयर रेसोलुशन शांत रहने का है। शांतिपूर्ण और खुशहाल नया साल हो .. भारत की आत्मा उज्ज्वल हो!