नए साल की पार्टी में खींची गई ऐसी अजीबो-गरीब तस्वीर, देखते ही लोगों के उड़ गए होश
By राहुल मिश्रा | Updated: January 8, 2018 13:28 IST2018-01-08T13:20:24+5:302018-01-08T13:28:27+5:30
यह मामला जितना समझ आ रहा है, उससे कहीं ज्यादा पेचीदा है क्योंकि तस्वीरों में लोगों को कुछ ऐसा नजर आया जिसने सभी की नींद ही उड़ा दी।

नए साल की पार्टी में खींची गई ऐसी अजीबो-गरीब तस्वीर, देखते ही लोगों के उड़ गए होश
बीते दिनों दुनियाभर में नए साल का स्वागत धूमधाम से किया गया। 31 दिसंबर रात से ही लोगों में पार्टी का खुमार चढ़ गया था। कोई अपने घर में ही पार्टी करते देखा गया तो किसी ने बाहर जाकर नए साल का अपने ही अंदाज में स्वागत किया।
एक ऐसी ही पार्टी का आयोजन इंडोनेशिया के एक क्लब में किया गया लेकिन जब पार्टी खत्म हुई और पार्टी में शामिल लोगों द्वारा उसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की गईं तो उन्हें देख लोगों के होश ही उड़ गए। तस्वीरों के पोस्ट होने के बाद यूजर्स को उनमें कुछ ऐसा नजर आया जिसने सभी की नींद ही उड़ा दी।
क्लब में पार्टी के दौरान पुलिस ने मारी रेड
दरअसल इंडोनेशिया के कराओके क्लब में हुईं इस पार्टी के बाद पुलिस को कुछ अजीबो-गरीब जानकारियां मिली थीं जिसके बाद वो रेड करने पहुंच गई। पुलिसकर्मियों ने इस रेड के दौरान वहां मौजूद लोगों की तस्वीरें भी अपने कैमरे में कैद कीं लेकिन बाद में सोशल मीडिया पर पार्टी की कुछ तस्वीरें वायरल हो गईं। हालांकि बात सिर्फ यही नहीं थी कि तस्वीरें वायरल हुईं क्योंकि इन तस्वीरों में लोगों को कुछ ऐसा नजर आया जिसे देखने के बाद वो उन्हें शेयर करने से खुद को रोक नहीं सके।
तस्वीरों में कैद हुई अजीबो-गरीब चीज
इन तस्वीरों में लोगों को कुछ अजीबोगरीब दिखाई दिया जिसे देखते ही उनके होश उड़ गए। आप इस तस्वीर में देख सकते हैं कि एक महिला कैमरे की वजह से अपना मुंह छिपाये हुए है वहीं दूसरी महिला के चेहरे पर कुछ भयानक आकृति नजर आ रही है। इसी तस्वीर के कारण लोग कई तरह की बातें बनाने लगे।
पुलिस को देनी पड़ी सफाई
इन तस्वीरों के वायरल होने के बाद इंडोनेशिया पुलिस ने एक स्टेटमेंट जारी कर बताना पड़ा कि जब ये तस्वीर ली गई थी तब एक लड़की अपना चेहरा छिपा रही थी और दूसरी महिला की बात करें तो उसकी आंखों पर कैमरे का फ्लैश पड़ गया है जिसकी वजह से उसके चेहरे पर इस तरह की आकृति नजर आ रही है और इसके पीछे वजह सिर्फ कैमरे की गलत टाइमिंग है।
