बिहारः जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में सनी लियोनी के टॉप करने पर सचिव हैरान, मंत्री ने दी सफाई

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 21, 2019 09:26 IST2019-02-21T09:26:01+5:302019-02-21T09:26:01+5:30

यह मामला जब पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने यह कहने में देर नहीं लगाई कि यह अंतिम सूची नहीं है। 

Bihar: Sunny Leone's top in JE examination, Secretary surprised, know minister reaction | बिहारः जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में सनी लियोनी के टॉप करने पर सचिव हैरान, मंत्री ने दी सफाई

बिहारः जूनियर इंजीनियर की परीक्षा में सनी लियोनी के टॉप करने पर सचिव हैरान, मंत्री ने दी सफाई

Highlightsआयोग ने सिविल इंजीनियर के कुल 214 पदों पर भर्ती निकाली थी। 214 पदों के लिए कुल 17991 ऑनलाइन आवेदन पड़े थे। इसमें सनी लियोनी नाम की महिला ने प्रथम स्थान हासिल किया है।

पटना, 20 फरवरीः बॉलीवुड अभिनेत्री सनी लियोनीबिहार सरकार में कनिष्ठ अभियंता के पद पर नौकरी करती दिख सकती हैं। यह मामला जब पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा के संज्ञान में लाया गया तो उन्होंने यह कहने में देर नहीं लगाई कि यह अंतिम सूची नहीं है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों का नाम इसमें हैं उन्हें दस्तावेजों और प्रमाण पत्रों की जांच के दौर से गुजरना होगा।

सनी लियोनी के नाम पर सचिव भी हैरान

विभाग के विशेष सचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि यह समझ से परे और हैरानी भरा है। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि सनी लियोनी कौन है। लेकिन ऐसा लगता है कि यह किसी ने शरारतपूर्ण तरीके से वेबसाइट पर अपलोड की है। हम इसे दुरुस्त कर लेंगे।

क्या है पूरा मामला

बिहार में पीएचइडी की ओर से आयोजित कराई गई जूनियर इंजीनियर की परीक्षा को सनी लियोनी ने पास किया है। इतना ही नहीं सनी ने न सिर्फ परीक्षा पास की है बल्कि मेरिट लिस्ट में टॉप किया है। लोक स्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग (पीएचईडी) की वेबसाइट पर अपलोड की गई 200 पदों के लिए आवेदकों की सूची पर भरोसा किया जाए तो कनाडा में पैदा हुई फिल्म अभिनेत्री का नाम टॉप रैंक वालों में शामिल है।


परिणाम के अनुसार, सनी ने 98.5 प्वाइंट स्कोर किया है। एजुकेशन में उन्हें 73.5 प्वाइंट और 25 एक्सपीरिएंस प्वाइंट मिले हैं। परीक्षा में बैठी सनी, लियोना लियोनी की बेटी हैं और उनकी एप्लिकेशन आईडी जेइसी/0031211 है। इस प्रकार वह मेरिट लिस्ट में टॉप हुई हैं। आयोग ने सिविल इंजीनियर के कुल 214 पदों पर भर्ती निकाली थी। इसकी मेरिट लिस्ट फरवरी को जारी की गई। 214 पदों के लिए कुल 17991 ऑनलाइन आवेदन पड़े थे। इतना ही नहीं मेरिट लिस्ट में बीवीसीएक्सजेड नाम का अभ्यर्थी है जिसने तीसरा स्थान हासिल किया है।

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा से इनपुट्स लेकर

Web Title: Bihar: Sunny Leone's top in JE examination, Secretary surprised, know minister reaction

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे