बिहारः बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की तरह अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह को जेल से रिहा करने की मांग, पटना में लगाए गए पोस्टर

By एस पी सिन्हा | Updated: April 28, 2023 18:24 IST2023-04-28T18:23:56+5:302023-04-28T18:24:37+5:30

बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की तरह अनंत सिंह, प्रभुनाथ सिंह को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर पटना में पोस्टर लगाए गए हैं।

Bihar release Anant Singh and Prabhunath Singh from jail like Bahubali former MP Anand Mohan Posters put up in Patna  | बिहारः बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की तरह अनंत सिंह और प्रभुनाथ सिंह को जेल से रिहा करने की मांग, पटना में लगाए गए पोस्टर

आनंद मोहन की तरह इन दोनों को रिहा किया जाए।

Highlightsआनंद मोहन की तरह इन दोनों को रिहा किया जाए।आनंद मोहन को सुबह में ही छोड़ दिया गया है।

पटनाः बिहार में पूर्व सांसद व बाहुबली नेता आनंद मोहन की रिहाई के बाद अब अन्य नेताओं की रिहाई की मांग उठने लगी है। राज्य के बाहुबली पूर्व सांसद आनंद मोहन की तरह अनंत सिंह, प्रभुनाथ सिंह को जेल से रिहा करने की मांग को लेकर पटना में सवर्ण क्रांति दल के अध्यक्ष कल्लू सिंह द्वारा पोस्टर लगाए गए हैं।

 

पोस्टर में दोनों को शेर बताया गया है और पोस्टर में लिखा गया है ‘सवर्णों को चाहिए अधिकार नहीं चलेगा अत्याचार’, साथ ही दोनों को जेल से रिहा करने की मांग की गई है। सवर्ण क्रांति दल के अध्यक्ष कल्लू सिंह ने कहा कि अनंत सिंह, प्रभुनाथ सिंह को फंसाया गया।

उन्होंने सवर्ण होने की कीमत चुकानी पड़ी। उन्होंने मांग की कि आनंद मोहन की तरह इन दोनों को रिहा किया जाए। इन लोगों का आधा जीवन जनता की सेवा में निकल गया। यह लोग जनता के सेवक हैं। उल्लेखनी है कि आनंद मोहन की चोरी-चुपके से की गई रिहाई की वजह सामने नहीं आई है।

यह जानकारी थी कि सहरसा जेल से आनंद मोहन की रिहाई गुरुवार दोपहर तक होनी थी। कागजी प्रक्रिया पहले ही पूरी हो गई थी। गुरुवार की सुबह जब समर्थक जेल के बाहर पहुंचने लगे तब पता चला कि आनंद मोहन को सुबह में ही छोड़ दिया गया है।

Web Title: Bihar release Anant Singh and Prabhunath Singh from jail like Bahubali former MP Anand Mohan Posters put up in Patna 

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे