Bihar Politics News: बिहार में पोस्टर वार के बाद कार्टून वार शुरू, भाजपा और जदयू में तकरार, जानें मामला

By एस पी सिन्हा | Updated: October 27, 2023 11:31 IST2023-10-27T11:30:14+5:302023-10-27T11:31:56+5:30

Bihar Politics News: जदयू नेता नीरज कुमार ने भाजपा के वार पर आज फिर से पलटवार किया है। नीरज कुमार ने ट्वीट कर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। 

Bihar Politics News Cartoon war start after poster war in Bihar dispute BJP and JDU, know | Bihar Politics News: बिहार में पोस्टर वार के बाद कार्टून वार शुरू, भाजपा और जदयू में तकरार, जानें मामला

file photo

Highlightsनीरज कुमार ने सावरकर और नाथूराम गोडसे का नाम लेते हुए भाजपा पर पलटवार किया है।आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे, फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो।नीरज जी जदयू के सियासी भोंपू हैं जिसको जब मर्जी में आता है तब बजा दिया जाता है।

Bihar Politics News: बिहार में पोस्टर वार के बाद इन दिनों कार्टून वार शुरू हो गया है। एक तरफ सत्तारूढ़ दल जदयू तो दूसरी तरफ मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जदयू नेता नीरज कुमार ने भाजपा के वार पर आज फिर से पलटवार किया है। नीरज कुमार ने ट्वीट कर भाजपा पर बड़ा हमला बोला है। 

जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने सावरकर और नाथूराम गोडसे का नाम लेते हुए भाजपा पर पलटवार किया है। नीरज कुमार ने नाथूराम गोडसे की पत्रिका 'अग्रणी' का हवाला देकर वीर सावरकर पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि 'आगाज आपने किया अंजाम तक हम ले जाएंगे, फैसला आप करें, हिम्मत है तो नकारो।

उन्होंने लिखा कि नाथूराम गोडसे द्वारा संपादित पत्रिका अग्रणी में लिखा गया है कि वित्त पोषक-सावरकर (अंग्रेज से माफी मांगने वाला) ने महात्मा गांधी, सरदार पटेल, सुभाष चंद्र बोस, राज गोपालाचारी, पंडित नेहरू आदि को रावण बताया था। वहीं, नीरज कुमार के इस ट्वीट का जवाब देते हुए भाजपा के तरफ से कहा गया कि नीरज जी जदयू के सियासी भोंपू हैं जिसको जब मर्जी में आता है तब बजा दिया जाता है।

आपको मालूम होना चाहिए की आजादी से पहले का इतिहास कांग्रेस पार्टी ने अपने अनुकूल लिखवाया था। आपको तो यह बताना चाहिए सीएम नीतीश कुमार को आपने मानव बम क्यों बना दिया। बता दें कि इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चुनौती देते हुए कहा कि आप राज्य के गृहमंत्री हैं, आपके नेता आपको आतंकवादी घोषित करने में लगे हैं।

अगर आप में हिम्मत है तो आप कार्रवाई करके दिखाइए। सम्राट चौधरी के इस कार्टून वार के बाद जदयू ने भी मोर्चा खोल दिया और और एक वीडियो जारी किया था, जिसमें पीएम मोदी को रावण के तौर पर दिखाया गया था।

वीडियो जारी करने के बाद जदयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने लिखा कि 2024 का राजनीतिक टाइम बम फिट हो चुका है। समय का इंतजार कीजिए। इस कार्टून वार के बाद एक बार फिर जदयू प्रवक्ता ने एक और पोस्ट साझा कर भाजपा पर तीखा प्रहार किया है।

Web Title: Bihar Politics News Cartoon war start after poster war in Bihar dispute BJP and JDU, know

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे