बिहार: शख्स 1 हजार रुपये की शर्त के लिए खा गया 150 मोमोज, हुई मौत, जानिए हंसी-मजाक का चैलेंज कैसे बना जानलेवा

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: July 17, 2023 02:11 PM2023-07-17T14:11:44+5:302023-07-17T14:15:20+5:30

बिहार के सीवान में मोमोज खाने की चुनौती ने एक शख्स की जान ले ली। महज 1000 रुपये की शर्त और जीत की जिद ने विपिन नाम के एक शख्स को हमेशा के लिए खामोश कर दिया।

Bihar: Man ate 150 momos for a bet of Rs 1,000, died, know how the challenge became fatal | बिहार: शख्स 1 हजार रुपये की शर्त के लिए खा गया 150 मोमोज, हुई मौत, जानिए हंसी-मजाक का चैलेंज कैसे बना जानलेवा

बिहार: शख्स 1 हजार रुपये की शर्त के लिए खा गया 150 मोमोज, हुई मौत, जानिए हंसी-मजाक का चैलेंज कैसे बना जानलेवा

Highlights1000 रुपये के लिए विपिन 150 मोमोज खा गया लेकिन थोड़ी देर बाद ही उसकी मौत हो गई बिहार के सीवान में मोमोज खाने की चुनौती ने एक शख्स की जान ले लीमहज 1000 रुपये की शर्त और जीत की जिद ने विपिन नाम के शख्स को धकेला मौत के कुएं में

सीवान: मोमोज खाने की चुनौती ने एक शख्स की जान ले ली। जी हां, कभी-कभी खेल-तमाशे में लगी शर्त जानलेवा भी साबित हो जाती है। ऐसा एक वाकया सीवान जिले में हुआ, जब महज 1000 रुपये की शर्त और जीत की जिद ने एक शख्स को हमेशा के लिए खामोश कर दिया। जानकारी के अनुसार विपिन नाम के एक शख्स ने मजाक-मजाक में अपने दोस्त से मोमो खाने का चैलेंज ले लिया।

समाचार वेबसाइट टाइम्स ऑफ इडिया के अनुसार विपिन और उसके दोस्त में 1000 रुपये की शर्त लगी और शर्त में रखे रुपये पाने के लिए विपिन 150 मोमोज खा गया लेकिन शरीर ने विपिन का साथ नहीं दिया और मोमोज खाने की सजा में विपिन को मिली मौत।

विपिन ने सीवान के ज्ञानी मोड़ स्थित एक मोमोज स्टॉल पर अपने दोस्त से 1000 रुपये की शर्त लगाई कि कौन ज्य़ादा मोमोज खा सकता है। उसके बाद 25 साल के विपिन कुमार ने शर्त की खातिर देखते ही देखते 150 मोमोज खा गया लेकिन इसके थोड़ी ही देर बाद वो वहीं बेहोश होकर जमीन पर गिर गया और उसकी मौत हो गई।

घटना के वक्त विपिन के दोस्तों को लगा कि वो शर्त जीतने के बाद उन्हें बेवकूफ बना रहा है और उनके साथ मस्ती कर रहा है, लेकिन कुछ ही पलों के बाद दोस्तों को अहसास हुआ कि विपिन के साथ कुछ गड़बड़ हुआ है और उसके बाद वो सभी विपिन को बेहोशी की हालत मे लेकर भागे-भागे नजदीक के एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सों ने जांच के बाद विपिन को मृत घोषित कर दिया गया।

घटना के संबंध में थावे पुलिस थाना के प्रभारी शशि रंजन कुमार ने बताया कि मृतक विपिन ने अपने दोस्तों के साथ मोमोज खाने की चुनौती स्वीकार की और फिर बड़ी संख्या में मोमोज खा गया। मोमोज की शर्त जीतने के बाद विपिन की तबियत अचानक खराब हुई और वो बेहोश हो गया। उसके बाद अस्वस्थ विपिन को उसके दोस्त एक निजी अस्पताल में ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

वहीं घटना के बाद मृतक विपिन के परिवार वालों का आरोप है कि मोमोज खिलाने के बहाने उसके दोस्तों ने उसे जहर दिया और हालत खराब होने के बाद में उसे एक अस्पताल के पास छोड़ दिया। परिवार ने यह भी बताया कि दोस्तों ने उन्होंने उन्हें विपिन की मौत की जानकारी तक नहीं दी।

थाना प्रभारी शशि रंजन कुमार ने कहा कि मृतक के परिजनों की शिकायत को संज्ञान में लेते हुए विपिन का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और मौत की आधिकारिक वजह सामने आने पर घटना के संबंध में कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Web Title: Bihar: Man ate 150 momos for a bet of Rs 1,000, died, know how the challenge became fatal

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे