क्या बिहार के जहानाबाद में लॉकडाउन के दौरान मेंढक खा रहे हैं बच्चे, जानें वायरल वीडियो का सच?
By पल्लवी कुमारी | Updated: April 22, 2020 10:01 IST2020-04-22T10:01:06+5:302020-04-22T10:01:06+5:30
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन 25 मार्च से लगा हुआ है जो 3 मई तक जारी रहेगा।

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर
पटना:बिहार के जहानाबाद जिले का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण इलाकों के बच्चों को मेंढक खाते दिखाया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्विटर पर कहा गया है कि कुछ गैर जिम्मेदार लोगों ने मेंढक खाते हुए बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है।
ट्वीट में कहा गया है, ''मेंढक पकड़ कर बच्चों द्वारा खाए जाने की खबर की पड़ताल की जांच में पता चला कि उनके घर में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहले से ही उपलब्ध है। कुछ गैर जिम्मेदार लोगों ने मेंढक खाते हुए बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर डीएम की छवि धूमिल करने की कोशिश की।''
मेंढक पकड़ कर बच्चों द्वारा खाये जाने की खबर की पड़ताल की जांच में पता चला कि उनके घर में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहले से ही उपलब्ध है। कुछ गैर जिम्मेदार लोगों ने मेंढक खाते हुए बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर @DMJehanabad की छवि धूमिल करने की कोशिश की। pic.twitter.com/AUyGqmQiUN
— IPRD Bihar (@IPRD_Bihar) April 19, 2020
जानें वायरल वीडियो में बच्चे क्या दावा कर रहे हैं?
वायरल वीडियो में एक बच्चा बता रहा है कि लॉकडाउन की वजह से उनके घरों में चावल और कोई भी अनाज नही हैं। ऐसे में वे मेंढक खाते हैं। वीडियो में बच्चे ये भी बता रहे हैं कि किस तरह वह मेंढक को पकाते हैं।
मेंढक खाया है कभी? नही खाया तो इन बच्चों को देखिए/समझिए कि भूख की तड़प होती क्या है?यह जहानाबाद,बिहार के बच्चे हैं, लॉकडाऊन के चलते सब कुछ बंद है,खाने को कुछ उपलब्ध नही है,जिसके कारण ये सब मेंढक खाने को मजबूर है!कृपया सजग मीडिया संज्ञान ले!@RubikaLiyaquat@anuraagmuskaanpic.twitter.com/Crnj5mnked
— Piyush Mishra (@PMLUCKNOW) April 19, 2020
डीएम ने कहा जांच के आदेश दिए हैं
टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम नवीन कुमार ने कहा है कि वीडियो में दिख रहे बच्चों के घर में खाने का पूरा सामना है। उन्होंने कहा है कि वीडियो को किसी साजिश के तहत बनाया गया है और बच्चों से बुलवाया गया है। हमने जांच के आदेश दे दिए हैं।