क्या बिहार के जहानाबाद में लॉकडाउन के दौरान मेंढक खा रहे हैं बच्चे, जानें वायरल वीडियो का सच?

By पल्लवी कुमारी | Updated: April 22, 2020 10:01 IST2020-04-22T10:01:06+5:302020-04-22T10:01:06+5:30

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लॉकडाउन 25 मार्च से लगा हुआ है जो 3 मई तक जारी रहेगा।

Bihar: Jehanabad DM orders probe after video viral of Kids ‘eat’ frog during lockdown | क्या बिहार के जहानाबाद में लॉकडाउन के दौरान मेंढक खा रहे हैं बच्चे, जानें वायरल वीडियो का सच?

तस्वीर स्त्रोत- ट्विटर

Highlightsवीडियो वायरल होने के बाद जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। बिहार के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्विटर पर कहा गया है कि वीडियो को जानकर किसी ने वायरल किया है।

पटना:बिहार के जहानाबाद जिले का एक वीडियो ट्विटर पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण इलाकों के बच्चों को मेंढक खाते दिखाया गया है। वीडियो के वायरल होने के बाद जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। वीडियो को कई लोगों ने ट्विटर पर शेयर किया है। वीडियो के वायरल होने के बाद बिहार के सूचना और जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्विटर पर कहा गया है कि कुछ गैर जिम्मेदार लोगों ने मेंढक खाते हुए बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया है। 

ट्वीट में कहा गया है, ''मेंढक पकड़ कर बच्चों द्वारा खाए जाने की खबर की पड़ताल की जांच में पता चला कि उनके घर में पर्याप्त मात्रा में खाद्य सामग्री पहले से ही उपलब्ध है। कुछ गैर जिम्मेदार लोगों ने मेंढक खाते हुए बच्चों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर डीएम की छवि धूमिल करने की कोशिश की।''

जानें वायरल वीडियो में बच्चे क्या दावा कर रहे हैं? 

वायरल वीडियो में एक बच्चा बता रहा है कि लॉकडाउन की वजह से उनके घरों में चावल और कोई भी अनाज नही हैं। ऐसे में वे मेंढक खाते हैं। वीडियो में बच्चे ये भी बता रहे हैं कि किस तरह वह मेंढक को पकाते हैं। 

डीएम ने कहा जांच के आदेश दिए हैं

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, जहानाबाद के डीएम नवीन कुमार ने जांच के आदेश दिए हैं। डीएम नवीन कुमार ने कहा है कि वीडियो में दिख रहे बच्चों के घर में खाने का पूरा सामना है। उन्होंने कहा है कि वीडियो को किसी साजिश के तहत बनाया गया है और बच्चों से बुलवाया गया है। हमने जांच के आदेश दे दिए हैं। 

Web Title: Bihar: Jehanabad DM orders probe after video viral of Kids ‘eat’ frog during lockdown

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे