छात्राओं को मुफ्त सेनिटरी पैड देने के सवाल पर फंस गईं अधिकारी कौर, महिला आयोग ने सात दिनों में मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

By एस पी सिन्हा | Published: September 29, 2022 04:07 PM2022-09-29T16:07:11+5:302022-09-29T16:08:01+5:30

स्कूली छात्राओं के लिए मुफ्त सेनेटरी पैड के सवाल पर महिला विकास निगम की महाप्रबंधक हरजोत कौर के मुफ्त निरोध देने संबंधी जवाब से संबंधित एक वीडियो वायरल होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा कि मामले को देखा जा रहा है और कार्रवाई की जाएगी।

bihar IAS Harjot K Bhamra schoolgirl giving free sanitary pads girl students then even detention will have given free | छात्राओं को मुफ्त सेनिटरी पैड देने के सवाल पर फंस गईं अधिकारी कौर, महिला आयोग ने सात दिनों में मांगा जवाब, जानें पूरा मामला

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कौर के बयान के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि ‘‘एक-एक चीज को देख रहे हैं। अगर जरा भी सच्चाई होगी, तो कार्रवाई की जायेगी।’’ 

Highlightsसरकार स्कूलों में छात्राओं को 20-30 रुपए का मुफ्त सेनेटरी पैड नहीं दे सकती।हरजोत कौर ने कहा कि कल जींस पैंट दे सकते हैं। परसों सुंदर जूते क्यों नहीं दे सकते हैं।परिवार नियोजन की बात आएगी तो निरोध भी मुफ्त में देना पड़ेगा, है न।

पटनाः बिहार की वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी व महिला और बाल विकास विभाग की एमडी हरजोत कौर बम्हरा बेतूका बयान देने के बाद मुसीबत में फंस गई हैं। मंगलवार को एक छात्रा के द्वारा मुफ्त सेनिटरी नैपकिन देने की माग पर हरजोत कौर बम्हरा द्वारा दिये गये बयान पर जमकर विवाद शुरू हो गया है।

अब इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने संज्ञान लिया है। सात दिनों में हरजोत कौर बम्हरा से जवाब मांगा है। इसबीच राजनीतिक गलियारे से लेकर टीईटी शिक्षक संघ ने उन्हें हटाने की मांग उठाई है। बताया जाता है कि हरजोत कौर बम्हरा ने छात्राओं के सामने, जो टिपण्णी की है, उसपर राष्ट्रीय महिला आयोग ने अब लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।

आयोग ने हरजोत कौर को जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है। इसबीच हरजोत कौर बम्हरा के बेतूके जवाब को लेकर राज्य के राजनेताओं ने भी गंभीरता से लिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल ने इस मुद्दे पर सरकार के कार्रवाई की मांग की है।

वहीं दूसरी जाप प्रमुख पप्पू यादव ने द्वारा हरजोत कौर बम्हरा के द्वारा छात्राओं को पाकिस्तान जाने की नसीहत को भाजपा और आरएसएस से जोड़ दिया है। उन्होंने कहा है कि सरकार बदलने के बाद भी कुछ लोग अब भी अपने भाजपा प्रेम को छिपा नहीं पा रहे हैं।

इसके अलावा टीईटी शिक्षक संघ ने उन्हें हटाने की मांग उठाई है। बता दें कि मामले की शुरुआत उस वक्त हुई जब मंगलवार को आईएएस हरजोत कौर बम्हरा एक कार्यक्रम में पहुंची थी। यहां एक स्कूली छात्राओं ने कहा कि क्या सरकार 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड नहीं दे सकती?

इसपर महिला आईएएस अधिकारी ने कहा कि 20-30 रुपये का सेनेटरी पैड दे सकते हैं। कल को जींस-पैंट दे सकते हैं, परसों जूते क्यों नहीं दे सकते हैं? जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो लोग कहेंगे हमें कंडोम भी दे दीजिये। वो भी दे सकते हैं। 

छात्रा के यह कहे जाने पर कि जब हमसे वोट लेने आते हैं तो उस समय नहीं..., इस पर बीच में ही रोक कर कौर ने कहा, ‘‘यह बेवकूफी की इंतहा है। मत दो वोट। चली जाओ पाकिस्तान।’’ इस पर छात्रा ने कहा, ‘‘मैं हिन्दुस्तान में हूं तो, पाकिस्तान क्यों जाऊं।’’ कौर ने छात्रा से पूछा कि वोट क्या तुम पैसों के एवज में देती हो या सुवाधिओं के एवज में देती हो। बताओ।’’

Web Title: bihar IAS Harjot K Bhamra schoolgirl giving free sanitary pads girl students then even detention will have given free

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे