पानी के कारण गांव तक नहीं पहुंच पा रहा था दूल्हा, गांव वालों ने रातों रात बना डाला बांस का पुल

By अभिषेक पारीक | Published: July 11, 2021 03:43 PM2021-07-11T15:43:46+5:302021-07-11T15:46:39+5:30

बिहार के अररिया में जब एक दूल्हे को बारिश के पानी के कारण गांव में आने में परेशानी हुई तो लोगों ने आनन-फानन में बांस का पुल तैयार कर दिया।

Bihar groom was unable to reach the village due to water, the villagers built a bamboo bridge overnight | पानी के कारण गांव तक नहीं पहुंच पा रहा था दूल्हा, गांव वालों ने रातों रात बना डाला बांस का पुल

दूल्हे को बाइक पर बिठाकर बांस का पुल पार करवाया गया।

Highlightsबिहार के अररिया में एक दूल्हे को बारिश के पानी के कारण गांव में आने में परेशानी हुई।रातों रात पुल बना दिया गया और दूल्हे के बाइक पर बिठाकर पुल पार करवाया गया।बारातियों को पैदल पुल के जरिये गांव में लाया गया। जिसके बाद शादी की रस्में पूरी हुई। 

बिहार के अररिया में जब एक दूल्हे को बारिश के पानी के कारण गांव में आने में परेशानी हुई तो लोगों ने आनन-फानन में बांस का पुल तैयार कर दिया। जिसके बाद दूल्हे को बाइक पर बिठाकर बांस का पुल पार करवाया गया। जिसके बाद बाराती भी यह पुल पारकर गांव पहुंचे और शादी में शामिल हुए। 

अररिया के पलासी प्रखंड के चौरी पंचायत के फुलसरा गांव में जाने के लिए कोई सड़क नहीं है। गर्मी और सर्दी के मौसम में लोगां को किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं आती है, क्योंकि पानी की धार सूख जाती है। जिससे लोग पैदल य गाड़ी से एक ओर से दूसरी ओर आ-जा सकते हैं। बरसात के मौसम में छोटी नाव या बांस के जरिये पानी की धार को पार कर लिया जाता है। 

सीधी सड़क नहीं होने के कारण यहां के ज्यादातर लोग शादियों के लिए शहरों का रुख करते हैं। यहां के ज्यादातर लोगों की शादी शहरों में ही होती है। गांव के बटेश झा ने अपनी बेटी राखी की ख्शादी फारबिसगंज प्रखंड के रमई गांव के अमरेंद्र झा से तय की थी। 

हालांकि असली परेशानी पानी को पार कर बारात के गांव पहुंचने की थी। जिसके बाद ग्रामीणों ने तय किया कि बांस का पुल बनाकर दूल्हे और बारात को गांव तक लाया जाएगा। जिसके बाद रातों रात पुल बना दिया गया और दूल्हे के बाइक पर बिठाकर पुल पार करवाया गया। वहीं बारातियों को पैदल पुल के जरिये गांव में लाया गया। जिसके बाद शादी की रस्में पूरी हुई। 

Web Title: Bihar groom was unable to reach the village due to water, the villagers built a bamboo bridge overnight

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे