बिहार: लड़की ने पूछा, 'सरकार सैनिटरी पैड नहीं दे सकती?', महिला आईएएस अधिकारी ने कहा, 'लोग तो फ्री में निरोध भी मांगने लगेंगे'

By एस पी सिन्हा | Published: September 28, 2022 06:40 PM2022-09-28T18:40:35+5:302022-09-28T18:53:38+5:30

बिहार महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष हरजोत कौर बम्हरा ने एक वर्कशॉप में कहा कि अगर मुफ्त मांग की बात करें तो इसकी कोई सीमा नहीं है, लोग तो फ्री में निरोध भी मांगने लगेंगे।

Bihar: Girl asked, 'Can the government not provide sanitary pads?', woman IAS officer said, 'People will start asking for free detention too' | बिहार: लड़की ने पूछा, 'सरकार सैनिटरी पैड नहीं दे सकती?', महिला आईएएस अधिकारी ने कहा, 'लोग तो फ्री में निरोध भी मांगने लगेंगे'

फाइल फोटो

Highlightsबिहार की महिला आईएएस अधिकारी ने सैनिटरी पैड से जुड़े सवाल के जवाब में दिया विवादित बयानवर्कशॉप में एक लड़की ने उनसे पूछा कि क्या सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती?जिसके जवाब में उन्होंने कहा ऐसे ही फ्री की मांग जारी रहेगी तो लोग निरोध भी फ्री में मांगने लगेंगे

पटना: बिहार की राजधानी पटना में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर बम्हरा महिलाओं के सैनिटरी पैड को लेकर एक विवादित बयान दिया है। दरअसल, पटना में बालिकाओं के बीच स्वास्थ्य समस्याओं के अवेयरनेस के लिए आयोजित एक वर्कशॉप में महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा ने यह कहकर सबको हैरान कर दिया कि जब परिवार नियोजन की बात आएगी तो सरकार को मुफ्त में निरोध भी बांटना पड़ेगा?

आईएएस अधिकारी बम्हरा ने यह बात तब कही जब वर्कशॉप में एक लड़की ने उनसे पूछा कि क्या सरकार 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड नहीं दे सकती? जिसके जवाब में हरजोत कौर बम्हरा ने कहा कि किसी भी मांग का कोई अंत है। उन्होंने कहा, "हम 20-30 रुपए का सैनिटरी पैड दे सकते हैं। लेकिन कल को जीन्स की मांग उठने लगेगी, फिर सुन्दर जूते मांग आने लगेगी। इस मांगों का तो कोई अंत नहीं है।"

जवाब देने के क्रम में महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष हरजोत कौर बम्हरा ने यहां तक कह दिया कि अगर ऐसे ही मांग जारी रहेगी तो लोग फ्री में निरोध भी मांगने लगेंगे। आईएएस अधिकारी ने अपने बयान में कहा कि लड़कियों को सशक्त होने की जरूरत है। हर चीज के लिए सरकार पर निर्भर नहीं रहा जा सकता।

बता दें कि मंगलवार को ‘सशक्त बेटी, समृद्ध बिहार: टुवर्ड्स एन्हान्सिंग द वैल्यू ऑफ गर्ल चाइल्ड’ विषय पर हुई इस वर्कशॉप को महिला एवं बाल विकास निगम द्वारा यूनिसेफ, सेव द चिल्ड्रेन एवं प्लान इंटरनेशनल ने संयुक्त रूप से आयोजित किया था।

इस वर्कशॉप का मकसद लैंगिक असमानता मिटाने वाली सरकारी योजनाओं से बच्चियों को वाकिफ कराना था, लेकिन जब बच्चियों ने महिला एवं बाल विकास निगम की अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक हरजोत कौर बम्हरा से इन्हीं योजनाओं से जुड़े सवाल पूछे तो उन्हें इस प्रकार के विवादित जवाब मिले।

Web Title: Bihar: Girl asked, 'Can the government not provide sanitary pads?', woman IAS officer said, 'People will start asking for free detention too'

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे