भैंस पर बैठकर बिहार चुनाव में नामांकन करने पहुंचे नेताजी, कहा- हमरौ पर ध्यान हे न?

By स्वाति सिंह | Updated: October 8, 2020 10:34 IST2020-10-08T10:34:45+5:302020-10-08T10:34:45+5:30

भैंस की सवारी के बावत पूछने पर नेताजी बड़े गर्व से कहते हैं कि मैं पशु प्रेमी हूं, जब लालूजी भैंस की पीठ पर बैठकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्जा जमा ले सकते हैं तो मैं कम से कम विधायक तो बन ही जाउंगा।

Bihar elections:palihganj Netaji sat on buffalo and came to nominate, says Do you care? | भैंस पर बैठकर बिहार चुनाव में नामांकन करने पहुंचे नेताजी, कहा- हमरौ पर ध्यान हे न?

आरती-मंगल की और भरपेट भोजन कराकर भैंस को टाइट कर दिया।

Highlightsनामांकन के छठे दिन रविन्द्र प्रसाद उर्फ गोप जी अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरने भैंस पर चढ़कर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। नामांकन करने के लिए घर से निकलने के पहले उन्होंने अपनी भैंस का भी साज श्रृंगार किया।

पालीगंज :बिहार में पहले चरण के चुनाव के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस दौरान एक ऐसी अद्भुत तस्वीर सामने आई है जिसे देखकर हैरान हो जाएंगे। दरअसल, पटना के पालीगंज में नामांकन के छठे दिन रविन्द्र प्रसाद उर्फ गोप जी अपनी उम्मीदवारी का पर्चा भरने भैंस पर चढ़कर अनुमंडल कार्यालय पहुंचे। नामांकन करने के लिए घर से निकलने के पहले उन्होंने अपनी भैंस का भी साज श्रृंगार किया। आरती-मंगल की और भरपेट भोजन कराकर भैंस को टाइट कर दिया। 

भैंस की सवारी के बावत पूछने पर नेताजी बड़े गर्व से कहते हैं कि मैं पशु प्रेमी हूं, जब लालूजी भैंस की पीठ पर बैठकर मुख्यमंत्री की कुर्सी पर कब्जा जमा ले सकते हैं तो मैं कम से कम विधायक तो बन ही जाउंगा। नेताजी की पहचान इलाके में एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में है। बहुत कम लेकिन जब भी वे नगर भ्रमण को पालीगंज आते हैं, सभी से बड़े ही अदब से मिलते हैं, उन्हें प्रणाम करते हैं और पूछ लेते हैं ‘जी हमरो पर ध्यान हे न‘। लोग भी उन्हें मायूस नहीं होने देते और कह देते हैं- पूरा ध्यान है नेताजी। नेताजी खुश। गोप जी का यह स्टाइल पूरे दिन चर्चा का विषय बना रहा।

अब तक 111 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किए 

बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर मंगलवार को शिक्षा मंत्री कृष्णनंदन प्रसाद वर्मा, परिवहन मंत्री संतोष कुमार निराला, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदयनारायण चौधरी, विधायक सुरेंद्र यादव, रेखा कुमारी सहित 111 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र दाखिल किये। 

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण को लेकर नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि आज (08 अक्टूबर) तक निर्धारित है। इसके बाद 09 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि 12 अक्टूबर तक नामांकन पत्रों की वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित है। इस चरण के लिए 28 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 10 नवंबर को होगा। आज कई दिग्गज नामांकन भरेंगे। 

Web Title: Bihar elections:palihganj Netaji sat on buffalo and came to nominate, says Do you care?

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे