फेसबुक पर दोस्ती और प्यार के बाद हुई शादी, फिर घर ले जाने के बहाने लड़की को स्टेशन पर छोड़कर भागा शख्स
By एस पी सिन्हा | Updated: May 20, 2021 22:01 IST2021-05-20T15:10:19+5:302021-05-20T22:01:39+5:30
बक्सर रेलवे स्टेशन पर पुलिस को एक अकेली लड़की मिली। पूछताछ करने के बाद एक अलग ही कहानी पुलिस के सामने आई है। लड़की के अनुसार उसका पति उसे स्टेशन पर छोड़ कर भाग गया था।

पत्नी को बक्सर स्टेशन पर छोड़कर भागा पति (फाइल फोटो)
पटना: फेसबुक पर दोस्ती हुई, फिर मैसेंजर में बातचीत पहले प्यार में बदला और फिर दोनों ने शादी कर ली. इसके बाद पुणे में दोनों साथ में रह रहे थे लेकिन कोरोना के बढ़ते कहर के बहाने युवक ने पत्नी को घर ले चलने की बात कही और बक्सर रेलवे स्टेशन पर छोड़कर भाग गया. इसके बाद विवाहिता को घंटों स्टेशन पर पति का इंतजार करते हुए पाया गया.
घंटों इंतजार के बाद जब पुलिसकर्मियों ने महिला को अकेला देखकर पूछा तो उसने अपनी यह व्यथा स्टेशन पर मौजूद पुलिसकर्मियों को बताई, जिसके बाद रेलवे पुलिस हरकत में आई और लड़के को खोजने का काम शुरु कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि बलिया जिले के बैरिया थाना के मिर्जापुर गांव के रहने वाला विवेक वर्मा और कुशीनगर थाना के अहिरौली की रहनेवाली प्रगति सिंह की जान पहचान फेसबुक के जरिए हुई थी. दोनों में बातचीत बढ़ी, नंबर शेयर किए गए, फिर मिलना हुआ, दोनों में प्यार हुआ और दोनों ने शादी कर ली.
पुणे में नौकरी छूट जाने के बाद आई मुश्किल
इसके बाद विवेक पत्नी के साथ पुणे में रहने लगा था. यहीं उसकी नौकरी भी थी. गड़बडी तब हुई, जब लॉकडाउन लगा. कंपनी ने मंदी का बहाना बनाकर विवेक को नौकरी से निकाल दिया. ऐसे में बेरोजगारी से परेशान होकर उसने पत्नी के साथ वापस अपने घर लौटने का फैसला किया. लेकिन, उसके इरादे कुछ और थे.
वह अपनी पत्नी के साथ पटना-पुणे एक्सप्रेस के बक्सर उतरा. यहां से दोनों बलिया जानेवाले थे. इस दौरान पति यह कहकर गया कि वह बाहर गाड़ी का इंतजाम करके वापस आ रहा है, तब तक वह स्टेशन पर इंतजार करे. इसके बाद वह वापस नहीं लौटा, जब घंटो बीत जाने के बाद जब पत्नी प्रगति सिंह ने पति विवेक वर्मा को फोन पर सम्पर्क किया तो उसने उसे साथ बलिया ले जाने से इनकार कर दिया.
महिला ने आगे बताया कि पति उसके साथ पुणे में मारपीट भी करता था. महिला की बात सुनने के बाद बक्सर रेल पुलिस तुरंत हरकत में आ गई. बाद में महिला ने ससुराल बलिया जाने की इच्छा जताई, जिस पर पुलिसकर्मियों ने उसे बलिया भेज दिया.