बिहार: बचपन का प्यार 50 में जाकर मुकम्मल हुआ, 60 वर्षीय वकील 50 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने धर दबोचा

By एस पी सिन्हा | Updated: May 18, 2025 20:49 IST2025-05-18T20:49:38+5:302025-05-18T20:49:38+5:30

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 60 वर्षीय वकील संजीव कुमार अपने बचपन की प्रेमिका और 50 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी को लेकर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। जिसके बाद दोनों की तलाशी की गई। तलाशी में दोनों की बरामदगी सहरसा जिले से की गई।

Bihar: Childhood love got fulfilled at the age of 50, 60 year old lawyer absconded with 50 year old doctor's wife, police caught him | बिहार: बचपन का प्यार 50 में जाकर मुकम्मल हुआ, 60 वर्षीय वकील 50 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने धर दबोचा

बिहार: बचपन का प्यार 50 में जाकर मुकम्मल हुआ, 60 वर्षीय वकील 50 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी को लेकर हुआ फरार, पुलिस ने धर दबोचा

Highlightsप्रेमी युगल एक दूसरे से बचपन से ही प्यार करते थेलेकिन दोनों की शादी अलग अलग करा दी गई इसके बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ

पटना: एक गाना है " ना उम्र की सीमा हो, न हो धर्म का बंधन, जब प्यार करे कोई तो देखे केवल मन।" यह गाना बिहार के पूर्णिया जिले में जोर शोर गाई जाने लगी है। दरअसल, पूर्णिया जिले के केहाट थाना क्षेत्र के प्रभात कॉलोनी डॉनर चौक से एक मामला सामने आया है, जहां बचपन का प्यार 50 में जाकर मुकम्मल हुआ। प्रेमी युगल एक दूसरे से बचपन से ही प्यार करते थे। लेकिन दोनों की शादी अलग अलग करा दी गई। इसके बाद भी दोनों का प्यार कम नहीं हुआ। वहीं अब प्रेमी युगल एक साथ फरार हो गए। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक 60 वर्षीय वकील संजीव कुमार अपने बचपन की प्रेमिका और 50 वर्षीय डॉक्टर की पत्नी को लेकर फरार हो गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की। जिसके बाद दोनों की तलाशी की गई। तलाशी में दोनों की बरामदगी सहरसा जिले से की गई। बताया जाता है कि सहरसा के प्रोफेसर कॉलोनी निवासी और पेशे से वकील संजीव कुमार और डॉक्टर की पत्नी बचपन के क्लासमेट और प्रेमी थे। 

वर्षों तक दोनों के बीच संबंध बना रहा, लेकिन सामाजिक और पारिवारिक दबाव के कारण दोनों की शादी नहीं हो पाई। बाद में महिला की शादी पूर्णिया के एक डॉक्टर से कर दी गई, लेकिन संजीव कुमार से उसका संपर्क वर्षों तक बना रहा। पुलिस को दिए बयान में वकील ने कहा कि हम दोनों एक-दूसरे से बचपन से प्यार करते थे, लेकिन हालात ने हमें अलग कर दिया। संपर्क हमेशा बना रहा और अब हमने साथ रहने का फैसला किया। 

वहीं, डॉक्टर ने पुलिस को बताया कि 11 मई को उनकी पत्नी बैग और पर्स लेकर घर से निकली, लेकिन रात तक घर नहीं लौटी। जब काफी खोजबीन के बाद भी कोई पता नहीं चला तो उन्होंने अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में शिकायत दर्ज कराई। डॉक्टर ने यह भी बताया कि पत्नी चोरी-छिपे वकील संजीव से मिलती थी और फोन पर संपर्क में रहती थी। उन्होंने संजीव का मोबाइल नंबर भी पुलिस को सौंपा। 

शहर के केहाट थाना प्रभारी उदय कुमार ने बताया कि शिकायत के बाद प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू की गई। तकनीकी निगरानी और सटीक लोकेशन के आधार पर दोनों को सहरसा जिले से बरामद किया गया। महिला का बयान धारा 183 और 184 के तहत न्यायालय में दर्ज कराया जा रहा है। आगे की कानूनी कार्रवाई न्यायालय के निर्देश पर की जाएगी। बता दें कि डॉक्टर और उनकी पत्नी के तीन बच्चे हैं। दो बेटे जो एमबीबीएस कर रहे हैं और एक बेटी है।

Web Title: Bihar: Childhood love got fulfilled at the age of 50, 60 year old lawyer absconded with 50 year old doctor's wife, police caught him

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे