भुवनेश्वरः तीन करोड़ रुपये की नकदी और सोने के जेवरात बरामद, अधिकारी की पत्नी ने नकदी से भरे छह गत्ते पड़ोसी की छत पर फेंके, ओएएस अधिकारी प्रशांत कुमार रौत के घर पर छापेमारी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 24, 2023 14:48 IST2023-06-24T14:47:49+5:302023-06-24T14:48:54+5:30

अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता शाखा ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के अधिकारी प्रशांत कुमार रौत के भुवनेश्वर स्थित घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है।

Bhubaneswar Cash and gold jewelery worth Rs 3 crore recovered officer wife throws six cardboard boxes full cash on neighbor's terrace OAS officer Prashant Kumar Raut's house raided | भुवनेश्वरः तीन करोड़ रुपये की नकदी और सोने के जेवरात बरामद, अधिकारी की पत्नी ने नकदी से भरे छह गत्ते पड़ोसी की छत पर फेंके, ओएएस अधिकारी प्रशांत कुमार रौत के घर पर छापेमारी

file photo

Highlightsरौत नबरंगपुर जिले में उप कलेक्टर के तौर पर तैनात हैं। पत्नी ने नकदी से भरे छह गत्ते पड़ोसी की छत पर फेंक दिए और रकम छिपाने के लिए कहा।पड़ोसी के घर से सभी गत्तों को बरामद कर लिया गया और नकदी को गिनने के लिए गणना करने वाली कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया।

भुवनेश्वरः ओडिशा पुलिस की सतर्कता शाखा ने एक सरकारी अधिकारी के परिसरों पर छापामारी कर तीन करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी बरामद की है। अधिकारियों ने बताया कि सतर्कता शाखा ने ओडिशा प्रशासनिक सेवा (ओएएस) के अधिकारी प्रशांत कुमार रौत के भुवनेश्वर स्थित घर और अन्य ठिकानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में नकदी बरामद की है।

रौत नबरंगपुर जिले में उप कलेक्टर के तौर पर तैनात हैं। अधिकारियों के मुताबिक, जब सतर्कता शाखा के अधिकारी आरोपी अफसर के यहां कनान विहार स्थित घर पहुंचे, तो उनकी पत्नी ने नकदी से भरे छह गत्ते पड़ोसी की छत पर फेंक दिए और उनसे रकम छिपाने के लिए कहा।

उन्होंने बताया कि बाद में पड़ोसी के घर से सभी गत्तों को बरामद कर लिया गया और नकदी को गिनने के लिए गणना करने वाली कई मशीनों का इस्तेमाल किया गया। अधिकारियों के अनुसार, रौत के नबरंगपुर आवास से 89.5 लाख रुपये नकद और सोने के जेवरात बरामद किए गए हैं।

सतर्कता विभाग की ओर से जारी एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, “यह राज्य में किसी सरकारी अधिकारी के यहां से सबसे ज्यादा नकद बरामदी का दूसरा मामला है। अप्रैल 2022 में, हमने कार्तिकेश्वर राउल की संपत्तियों पर छापेमारी के दौरान 3.41 करोड़ की नकदी बरामद की थी।

वह गंजम जिले में लघु सिंचाई प्रमंडल में सहायक अभियंता के तौर पर तैनात थे।’’ रौत को 2018 में एक पंचायत कार्यकारी अधिकारी से एक लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस वक्त वह सुंदरगढ़ जिले में बीडीओ (ब्लॉक विकास अधिकारी) के पद पर कार्यरत थे। 

Web Title: Bhubaneswar Cash and gold jewelery worth Rs 3 crore recovered officer wife throws six cardboard boxes full cash on neighbor's terrace OAS officer Prashant Kumar Raut's house raided

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे