'शर्म करो...बेहतर होगा पत्रकारिता छोड़ कोई दूसरा रोजगार खोज लो', अलका लाम्बा के ट्वीट पर अंजना ओम कश्यप ने दिया ये जवाब

By पल्लवी कुमारी | Published: December 5, 2019 10:41 AM2019-12-05T10:41:46+5:302019-12-05T10:41:46+5:30

'आज तक' चैनल पर आयोजित एक डिबेट शो (हल्ला बोल) के दौरान अलका लाम्बा और  एंकर अंजना ओम कश्यप के बीच हैदराबाद रेप पीड़िता के नाम को उजागर करने को लेकर बहस छिड़ गई। जो पिछले दो दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।

better to leave journalism and find other job, Anjana Om Kashyap gave answer To Alka Lamba's tweet | 'शर्म करो...बेहतर होगा पत्रकारिता छोड़ कोई दूसरा रोजगार खोज लो', अलका लाम्बा के ट्वीट पर अंजना ओम कश्यप ने दिया ये जवाब

'शर्म करो...बेहतर होगा पत्रकारिता छोड़ कोई दूसरा रोजगार खोज लो', अलका लाम्बा के ट्वीट पर अंजना ओम कश्यप ने दिया ये जवाब

Highlightsअलका लाम्बा का कहना था कि जिन लोगों ने भी हैदराबाद रेप पीड़िता का नाम लेकर हैशटैग चलाया उनको जेल भेजा जाना चाहिए। एक वायरल वीडियो किल्प में अलका लाम्बा अंजना ओम कश्यप पर एजेंडा के तहत पत्रकारिता करने का आरोप लगाती हैं।

कांग्रेस नेता और चांदनी चौक से विधायक अलका लाम्बा और टीवी पत्रकार व एंकर अंजना ओम कश्यप के बीच का विवाद सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से चर्चा का विषय बना हुआ है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में 26 वर्षीय महिला डॉक्टर के साथ हुए गैंगरेप और हत्या के मुद्दे पर 'आज तक' चैनल पर आयोजित एक डिबेट शो (हल्ला बोल) के दौरान अलका लाम्बा और  एंकर अंजना ओम कश्यप के बीच तीखी बहस हुई। जिसके बाद अलका लाम्बा ने शो को वॉक आउट कर दिया। इस शो के कई वीडियो क्लिप वायरल हुआ है। इसमें से एक वीडियो किल्प में अलका लाम्बा अंजना ओम कश्यप पर एजेंडा के तहत पत्रकारिता करने का आरोप लगाती हैं। इस पर अंजना ने ट्वीट कर जवाब दिया है। 

पहले पढ़ें अलका लाम्बा का ट्वीट आप कल 

अलका लाम्बा ने एक वीडियो शेयर करते हुए अपने अधिकारिक ट्वीट में लिखा, ''अंजना ओम कश्यप कल के लाइव शो में मुझे कह रहीं थीं कि ''हम सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन का सम्मान करते हैं''.. रेप पीड़िता का नाम मैंने लिया है… कुछ तो शर्म करो…बेहतर होगा पत्रकारिता छोड़ कर कहीं कोई दूसरा रोजगार खोज लो…अंजना ओम मोदी… सॉरी अंजना ओम कश्यप।''

अलका लाम्बा ने इस ट्वीट के साथ निर्भया की मां का वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में हैदाराबाद गैंगरेप पीड़िता के नाम का इस्तेमाल किया गया है

अलका लाम्बा के इस ट्वीट का दिया एंकर अंजना ओम कश्यप ने जवाब

एंकर अंजना ओम कश्यप ने अलका के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,''जिस दिन का मेरा ये ट्वीट है उस दिन तक सभी नाम ले रहे थे। जब हैदराबाद की लड़की के परिवार की तरफ से लोकल प्रशासन ने ये गाइडलाइन जारी किया कि आप नाम नहीं लें और बदला हुआ नाम 'दिशा' इस्तेमाल करें तो हमने उसका सम्मान किया। शो में जो हुआ उसका सच ये है।''

जानें क्या है अलका लाम्बा और  एंकर अंजना ओम कश्यप के बीच का विवाद 

'आज तक' चैनल पर आयोजित एक डिबेट शो (हल्ला बोल) के दौरान अलका लाम्बा और  एंकर अंजना ओम कश्यप के बीच हैदराबाद रेप पीड़िता के नाम को उजागर करने को लेकर बहस छिड़ गई। अलका लाम्बा का कहना था कि हमे नाम तो आप लोगों (मीडिया) और सोशल मीडिया से ही पता। हम पता तो करने नहीं गए थे। अलका लाम्बा का कहना था कि जिन लोगों ने भी हैदराबाद रेप पीड़िता का नाम लेकर हैशटैग चलाया उनको जेल भेजा जाना चाहिए। इसके बाद अलका ने कहा, 'आज तक का अपना एजेंडा है जिसकी वजह से कांग्रेस ने यहां आना बंद कर दिया है लेकिन आज 25 साल से राजनीति में हूं, सेल्फ स्टैंड लेकर व्यक्तिगत तौर पर यहां पर आई हूं। इसके बाद विवाद बढ़ा और अलका लाम्बा  शो छोड़कर चली गईं। 

हैदराबाद गैंगरेप और हत्या पर जनता की राय 

Web Title: better to leave journalism and find other job, Anjana Om Kashyap gave answer To Alka Lamba's tweet

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे