Bengaluru Traffic train: भारत में कुछ भी संभव?, बेंगलुरु ट्रैफिक में फंसी ट्रैन, वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स, देखिए

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 25, 2024 20:43 IST2024-09-25T20:34:16+5:302024-09-25T20:43:16+5:30

Bengaluru Traffic train: वायरल वीडियो में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन को इंतजार करते हुए दिखाया गया है। पटरी पर वाहन की भीड़ के कारण ट्रेन खड़ी है।

Bengaluru Traffic train Just Bengaluru things Traffic halts train viral video causes hilarious comments on social media meme fest tech capital's muddles Viral video | Bengaluru Traffic train: भारत में कुछ भी संभव?, बेंगलुरु ट्रैफिक में फंसी ट्रैन, वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स, देखिए

file photo

HighlightsBengaluru Traffic train:वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। Bengaluru Traffic train: कारों और बाइकों की तरह ट्रेन भी बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसी है।Bengaluru Traffic train: शहर यातायात की समस्याओं से कितनी बुरी तरह जूझ रहा है।

Bengaluru Traffic train: भारत में रोज कारनामे देखने और सुनने को मिलता है। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में ट्रैफिक का हाल बहुत ही खराब है। आए दिन लोग वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। ट्रेन व्यस्त सड़क के बीच में फंस गई। घटना कथित तौर पर आउटर रिंग रोड के पास बेंगलुरु के मुन्नेकोलाला रेलवे गेट पर हुई। वायरल वीडियो में रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन को इंतजार करते हुए दिखाया गया है। पटरी पर वाहन की भीड़ के कारण ट्रेन खड़ी है।


अन्य कारों और बाइकों की तरह ट्रेन भी बेंगलुरु के ट्रैफिक में फंसी है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। शहर यातायात की समस्याओं से कितनी बुरी तरह जूझ रहा है। इंस्टाग्राम यूजर सुधीर चक्रवर्ती ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक ट्रेन रुकी हुई है क्योंकि सड़क पर गाड़ियां नहीं चल रही हैं।

चक्रवर्ती ने वीडियो को कैप्शन के साथ साझा किया: “बस बेंगलुरु की बातें। सिर्फ मैं या आप ही नहीं, ट्रेनें भी बेंगलुरु के ट्रैफिक से नहीं बच सकतीं।'' चक्रवर्ती ने कहा कि वायरल वीडियो मंगलवार को शूट किया गया था। उन्होंने कहा कि निवासियों को हर दिन यातायात का सामना करना पड़ता है। मुन्नेकोलाला क्षेत्र में यातायात बहुत ही खराब है।

Web Title: Bengaluru Traffic train Just Bengaluru things Traffic halts train viral video causes hilarious comments on social media meme fest tech capital's muddles Viral video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे