ठळक मुद्देVIDEO: महिला ने की चोर की पिटाई, देखें वीडियोVIDEO: महिला ने की चोर को बीच सड़क पर पटक-पटक कर पीटा, देखें वीडियो
Viral Video: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, इस वीडियो में एक शख्स की पिटाई हो रही है। जिसपर आरोप है की उसने महिला का नाक का बुंदा चुराया है। आरोपी पर महिला ने बीच चौराहे पर थप्पड़ों की बरसात कर दी है, आरोपी की पिटाई देखने वहां भारी भीड़ भी जमा है मगर किसी ने बीच बचाव नहीं किया। काफी समझाने के बाद महिला शांत हुई और आरोपी को छोड़ा। वायरल वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @priyarajputlive नाम के अकाउंट से शेयर किया है।