हाथी के बच्चे को पानी में लोटपोट होकर नहाता देख आपका भी दिल हो जाएगा खुश, देखें वीडियो
By प्रिया कुमारी | Updated: May 3, 2020 14:53 IST2020-05-03T14:46:41+5:302020-05-03T14:53:04+5:30
अक्सर आपने बच्चों को पानी में उछलते कुदते नहाते हुए देखा होगा। लेकिन सोशल मीडिया पर एक हाथी के बच्चे का ऐसी ही हरकत करते हुए वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आपके चेहरे पर स्माइल जरूर आ जाएगी।

हाथी के बच्चे को पानी में लोटपोट होकर नहाता देख आपका दिल हो जाएगा खुश (Photo-twitter)
लॉकडाउन के दौरान सोशल मीडिया पर ऐसे- ऐसे वीडियो वायरल हो रहे है जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं। लेकिन इस बार एक ऐसा वीडिया सामने आया है जिसे देख दिल खुश हो जाएगा। एक ऐसा ही हाथी का वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो रहा है, जिसमें हाथी का बच्चा पानी के फवारों के साथ मस्ती कर रहा है। जिसे देख आपको भी मजा आ जाएगा।
भारतीय वन सेवा (IFS) अधिकारी सुशांत नंदा ने ट्विटर हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है। एक शख्स पाइप से हाथी के क्यूट बच्चे के उपर पानी डाल रहा है। और हाथी बड़े ही मजे से पानी के साथ खेलता नजर आ रहा है। क्यूट हाथी की क्यूट हरकत तो देखकर कोई भी खुश हो जाए। दिल को खुश और चेहरे पर स्माइल लाना वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Elephants love water,
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 1, 2020
But the calves love it more💕
Cool cool baby👌 pic.twitter.com/DSAaWd88Be
इस वीडियो को देखकर लोग तरह तरह के प्रतिक्रिया दे रहे हैं। ऐसे कई वीडियो इन दिनों देखने को मिल रहे हैं। लॉकडाउन जानवरों के लिए ज्यादा मजेदार रहा है, सड़कों पर खुलेआम घूमते नजर आते हैं। हाल ही में केरल का एक वीडियो वायरल हुआ था। जब एक हाथी खाली गलियों में घूमता नजर आ रहा था। जो काफी वायरल हुआ था।