कोरोना से बचने के लिए शख्स ने बनाया गुब्बारे को अपना सुरक्षा कवच, सड़कों पर यूं घूमते दिखा, देखें वायरल वीडियो
By प्रिया कुमारी | Updated: July 30, 2020 09:47 IST2020-07-30T09:45:57+5:302020-07-30T09:47:01+5:30
कोरोना से बचने के लिए एक शख्स ने बबल का सुरक्षा कवच बनाया जिसके बाद वह खुद को बबल में बंद कर के सड़को पर घूमता नजर आया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

कोरोना से बचने के लिए शख्स ने बबल का बनाया सुरक्षा कवच (फोटो- वीडियो ग्रैब)
कोरोना से बचने के लिए अब तक आपने मास्क और सैनिटाइजर का इस्तेमाल करते देखा होगा लेकिन ऑस्ट्रेलिया के बेलग्रेव में एक शख्स ने कोरोना से बचने के लिए एक बड़े से बलून में खुद को बंद कर लिया और सड़को पर दौड़ने लगा। शख्स काफी चीख-चीखकर बोल रहा था कि 'मैं बबल के अंदर रह रहा हूं। वहीं को लोग इस शख्स के हैरतअंगेज कारनामे काफी हैरान थे। कुछ लोग इस शख्स का मजाक उड़ा रहे है तो कुछ लोग डर गएं।
वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर बबल के अंदर बंद शख्स गाड़ियों के साथ-साथ चल रहा है। वहां मौजूद लोग वीडियो बनाने में लगे है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। फेसबुक यूजर जैनिने रिग्बी ने इस वीडियो को शेयर किया है,साथ ही कैप्शन में लिखा, 'यह सिर्फ बेलग्रेव में ही हो सकता है। वीडियो में शख्स गाना गाता भी नजर आ रहा है। 'आई एम द मैन इन बबल'
वायरल इस वीडियो पर अबतक 1.5 लाख व्यूज हो चुके हैं। साथ ही हजार से ज्यादा शेयर्स और 600 से ज्यादा रिएक्शन्स आ चुके हैं, इस वीडियो को लोग बेहद पसंद कर रहे है। सोशल मीडिया यूजर भी इस वीडियो को देखकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि 'मुझे भी ऐसा गुब्बारा चाहिए. ताकी मैं बाहर खुलकर घूम सकूं।
जैनिने रिग्बी ने कहा, 'मैं इस शख्स को नहीं जानती थी. लेकिन अब जानती हूं। जब भी कोरोनावायरस खत्म होगा, तब हम मिलेंगे और कॉफी साथ पिएंगे। जिस तरह उसने सड़क पर मस्ती की, उसको देखकर मुझे हंसी आ गई।'