ब्रिटिश राजपरिवार में एक और भव्य शादी, निशान दिखाने के लिए राजकुमारी ने पहना 'वी' शेप का गाउन

By स्वाति सिंह | Updated: October 14, 2018 13:30 IST2018-10-14T13:26:42+5:302018-10-14T13:30:20+5:30

राजकुमारी यूजीनी और जैक पिछले सात साल से डेट कर रहे थे।इसी साल जनवरी में दोनों ने सगाई की थी।

Another gorgeous wedding in the UK royal family, princess wearing 'V' Shape gown to show signs of surgery | ब्रिटिश राजपरिवार में एक और भव्य शादी, निशान दिखाने के लिए राजकुमारी ने पहना 'वी' शेप का गाउन

ब्रिटिश राजपरिवार में एक और भव्य शादी, निशान दिखाने के लिए राजकुमारी ने पहना 'वी' शेप का गाउन

ब्रिटेन की राजकुमारी यूजीनी ने शुक्रवार को एक्‍जीक्‍यूटिव जैक ब्रूक्‍सबैंक से शादी कर ली। इस भव्य समारोह में कई हस्तियां शामिल हुईं। राजकुमारी यूजीनी प्रिंस एंड्रयू और सारा फर्ग्‍युसन की बेटी हैं।

वह क्‍वीन एजिलाबेथ द्वितीय की परपोती हैं।इसके साथ ही वह ब्रिटिश सिंहासन की नौंवी दावेदार हैं।

राजकुमारी यूजिनी ने व्हाइट कलर का बहुत ही सुंदर गाउन पहना था। इस गाउन को आगे और पीछे दोनों ही हिस्‍सा ऊपर से 'वी' कट में था। दरअसल, उनकी पीठ पर एक सर्जरी का निशान है।

खबरों कि मानें तो उन्होंने जानबूझ कर ऐसी ड्रेस बनवाई जिसमें की वह निशान साफ दिख सके। 

राजकुमारी यूजीनी जब 12 साल की थी तब उनकी सर्जरी हुई थी। इस सर्जरी को रीढ़ की हड्डी से जुड़ा एक हिस्से को ठीक करने के लिए किया गया था।

यूजीनी का मानना था कि लोगों को ये निशान दिखाने जरूरी थे। इसके साथ ही इस शादी को ब्रिटिश राजवंश की परंपरा से थोड़ा अलग किया गया था। इसमें यूजीनी ने अपने गाउन में सिर के घूंघट को भी शामिल नहीं किया था।

गौरतलब है कि कुछ महीने पहले ही प्रिंस हैरी और मेगन मार्केल ने ब्रिटिश परंपरागत से शादी की है।

खबरों कि मानें तो राजकुमारी यूजीनी और जैक पिछले सात साल से डेट कर रहे थे।इसी साल जनवरी में दोनों ने सगाई की थी।

Web Title: Another gorgeous wedding in the UK royal family, princess wearing 'V' Shape gown to show signs of surgery

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे