घर जमाई बनकर नहीं रहना चाहता था शख्स, बिजली के टावर पर चढ़कर घंटों किया हाईवोल्टेज ड्रामा

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 2, 2021 14:08 IST2021-08-02T14:04:41+5:302021-08-02T14:08:00+5:30

सोशल मीडिया पर इन दिनों महाराष्ट्र के एक व्यक्ति का वीडियो खूब वायरल हो रहा है , जो ससुराल में घर जमाई बनकर नहीं रहना चाहता था और इस बात से खफा होकर वह बिजली के टावर पर चढ़ गया ।

angry son in law climbed electricity tower in maharastra pictures viral on social media | घर जमाई बनकर नहीं रहना चाहता था शख्स, बिजली के टावर पर चढ़कर घंटों किया हाईवोल्टेज ड्रामा

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsघर जमाई न बनने की बात को लेकर बिजली टावर पर चढ़ा शख्स घंटो चला हाईवोल्टेड ड्रामा, किसी तरह समझा-बुझाकर उतारा गया पत्नी और ससुर ने मानी बात तब जाकर उतरा नीचे

मुंबई : शोले फिल्म का वो सीन तो आपको सबको याद होगा,जिसमें वीरू पानी की टंकी पर चढ़कर अपनी और वसंती की शादी के लिए राजी करने की कोशिश करता है । ऐसा ही कुछ वाकया महाराष्ट्र के जालाना शहर में हुआ । जहां एक शख्स की हरकत से पुलिस और उसके ससुराल वालों की हालत खराब हो गई । दर्शन पत्नी और ससुर से नाराज होकर यह शख्स बिजली के टावर पर चढ़ गया । जब लोगों ने उसे टावर पर चढ़ते देखा तो दंग रह गए सोशल मीडिया पर अभी तस्वीरें खूब वायरल हो रही है।

बिजली के टॉवर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा 

जालाना शहर के सोनेखेड़ गांव में एक शख्स ने घंटों बिजली के टावर पर चढ़कर हाई वोल्टेज ड्रामा किया । इस शख्स का नाम मंगेश है । दरअसल मंगेश का अपने ससुराल में पत्नी और ससुर के साथ विवाद हो गया, जिसके बाद वह गुस्से में घर से चला गया । मंगेश गांव के पास ही एक बिजली के टावर पर चढ़ने लगा । गांव वालों ने जब उसे ऐसा करते देखा तो हैरान रह गए । जब तक लोगों ने उसे रोकने की कोशिश की तब तो को काफी ऊंचाई पर पहुंच गया था । बिजली के टावर में करंट दौड़ रहा था तो आनन-फानन में बिजली विभाग को इसकी सूचना दी गई और सप्लाई बंद कराई गई।

घर जमाई बनकर नहीं रहना चाहता था शख्स 

इतने में मंगेश के ससुराल वाले भी पुलिस के साथ वहां पहुंच गए । मंगेश नीचे उतरने के लिए तैयार ही नहीं रो रहा था । उसका कहना था कि वह अपनी पत्नी और ससुर से परेशान हो गया है । मंगेश ने बताया कि पत्नी और ससुर चाहते हैं कि वह घर जमाई बनकर रहे  लेकिन वह ससुराल में नहीं रहना चाहता इसलिए उसने यह कदम उठाया । काफी समझाने के बाद मंगेश को नीचे उतारा जा सका और ससुराल वालों ने उसकी शर्तें मानने पर हामी भरी, तब जाकर मंगेश माना । सोशल मीडिया पर मंगेश के टावर पर चढ़ने वाला वीडियो और तस्वीर वायरल हो रही है । 
 

Web Title: angry son in law climbed electricity tower in maharastra pictures viral on social media

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे