आंध्र प्रदेश: मालकिन के नदी में कूदकर आत्महत्या करने पर पूरी रात पुल पर इंतजार करता रहा पालतू कुत्ता, देखें वीडियो
By आजाद खान | Updated: July 19, 2023 16:15 IST2023-07-19T15:31:14+5:302023-07-19T16:15:08+5:30
बता दें कि कुत्ता पुल पर सारी रात अपनी मालकिन का इंतजार करता रहा और दूसरे दिन सुबह वहां से वह घर वापस गया है।

फोटो सोर्स: Twitter@sirajnoorani
अमरावती:आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले का एक वीडियो सामने आया जहां एक कुत्ते को पूरी रात अपने मालकिन का इंतजार करते हुए देखा गया है। दरअसल, कुत्ते की मालकिन गोदावरी पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और तब से कुत्ता पुल पर ही बैठा रहा है और पूरी रात वहीं पड़े रहने के बाद दूसरी दिन मृत महिला की मां के साथ घर आया था।
घटना के सामने आने के बाद मौके पर कुत्ते के साथ पुलिस भी नजर आ रही है और उसके मालकिन की आत्महत्या के कारण का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है।
क्या दिखा वीडियो में
वायरल हो रहे इस वीडियो में कुत्ते को पुल पर लेटे हुए देखा जा सकता है। पुल पर कुत्ते के साथ पुलिस वाला और कुछ लोग भी दिखाई दे रहे है। क्लिप में कुत्ता पुल के किनारे लेटा हुआ है और उसके पास में कूद कर जान देने वाली महिला का चप्पल भी है।
A pet dog continued to wait for the owner after she jumps into river Godavari in Ambedkar Konaseema Dist. On Sunday locals noticed the pet dog, who was found waiting for her at the bridge where she left her slippers before jumping into the flowing river and informed the police. pic.twitter.com/0lnPSngwaN
— Siraj Noorani (@sirajnoorani) July 18, 2023
जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाली कुत्ते की मालकिन की पहचान यानम फेरी रोड निवासी मंदांगी कंचना के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम महिला अपने कुत्तों के साथ शाम को वॉक पर निकली थी। वॉक करते हुए महिला जब यानम और येदुरलंका के बीच जीएमसी बालयोगी ब्रिज पर पहुंची तो वह रूक गई और चप्पल निकाल कर नदी में कूद गई।
क्या है पूरा मामला
समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि नदी में कूदने और फिर बह जाने के कारण महिला का कोई पत नहीं चला है और वह लापता हो गई है। मीडिया से बात करते हुए यानम पुलिस ने कहा है कि वे आत्महत्या की जांच कर रहे है।
दावा है कि महिला के नदी में कूद जाने के बाद से ही कुत्ता वहीं पुल पर बैठा रहा और रात भर अपनी मालकिन का इंतजार करता रहा। यही नहीं पूरी रात इंतजार के बाद कुत्ता दूसरी दिन सुबह मृत महिला की मां के साथ घर वापस जाता है।