आंध्र प्रदेश: मालकिन के नदी में कूदकर आत्महत्या करने पर पूरी रात पुल पर इंतजार करता रहा पालतू कुत्ता, देखें वीडियो

By आजाद खान | Updated: July 19, 2023 16:15 IST2023-07-19T15:31:14+5:302023-07-19T16:15:08+5:30

बता दें कि कुत्ता पुल पर सारी रात अपनी मालकिन का इंतजार करता रहा और दूसरे दिन सुबह वहां से वह घर वापस गया है।

Andhra Pradesh Pet dog waits whole night bridge mistress commits suicide jumping Godavari river video | आंध्र प्रदेश: मालकिन के नदी में कूदकर आत्महत्या करने पर पूरी रात पुल पर इंतजार करता रहा पालतू कुत्ता, देखें वीडियो

फोटो सोर्स: Twitter@sirajnoorani

Highlightsसोशल मीडिया पर आंध्र प्रदेश का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में एक कुत्ते को उसके मालकिन का इंतजार करते हुए देखा गया है। कुत्ते की मालकिन उसे एक पुल पर छोड़ कर नदी में कूद गई थी।

अमरावती:आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनसीमा जिले का एक वीडियो सामने आया जहां एक कुत्ते को पूरी रात अपने मालकिन का इंतजार करते हुए देखा गया है। दरअसल, कुत्ते की मालकिन गोदावरी पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी और तब से कुत्ता पुल पर ही बैठा रहा है और पूरी रात वहीं पड़े रहने के बाद दूसरी दिन मृत महिला की मां के साथ घर आया था। 

घटना के सामने आने के बाद मौके पर कुत्ते के साथ पुलिस भी नजर आ रही है और उसके मालकिन की आत्महत्या के कारण का भी पता लगाने की कोशिश कर रही है। कुत्ते का वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। 

क्या दिखा वीडियो में

वायरल हो रहे इस वीडियो में कुत्ते को पुल पर लेटे हुए देखा जा सकता है। पुल पर कुत्ते के साथ पुलिस वाला और कुछ लोग भी दिखाई दे रहे है। क्लिप में कुत्ता पुल के किनारे लेटा हुआ है और उसके पास में कूद कर जान देने वाली महिला का चप्पल भी है। 

जानकारी के अनुसार, आत्महत्या करने वाली कुत्ते की मालकिन की पहचान यानम फेरी रोड निवासी मंदांगी कंचना के रूप में हुई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार की शाम महिला अपने कुत्तों के साथ शाम को वॉक पर निकली थी। वॉक करते हुए महिला जब यानम और येदुरलंका के बीच जीएमसी बालयोगी ब्रिज पर पहुंची तो वह रूक गई और चप्पल निकाल कर नदी में कूद गई। 

क्या है पूरा मामला

समाचार रिपोर्टों में कहा गया है कि नदी में कूदने और फिर बह जाने के कारण महिला का कोई पत नहीं चला है और वह लापता हो गई है। मीडिया से बात करते हुए यानम पुलिस ने कहा है कि वे आत्महत्या की जांच कर रहे है। 

दावा है कि महिला के नदी में कूद जाने के बाद से ही कुत्ता वहीं पुल पर बैठा रहा और रात भर अपनी मालकिन का इंतजार करता रहा। यही नहीं पूरी रात इंतजार के बाद कुत्ता दूसरी दिन सुबह मृत महिला की मां के साथ घर वापस जाता है।

Web Title: Andhra Pradesh Pet dog waits whole night bridge mistress commits suicide jumping Godavari river video

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे