क्या आपको लग रहा है कोरोना वायरस से डर, 103 साल की मान कौर से लें प्रेरणा, आनंद महिंद्रा ने वीडियो किया ट्वीट

By निखिल वर्मा | Published: March 11, 2020 03:39 PM2020-03-11T15:39:19+5:302020-03-11T15:39:39+5:30

आनंद्र महिंद्रा ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए 103 वर्षीय एथलीट मान कौर का उदाहरण दिया है. 10 साल पहले ही अपना करियर शुरू करने वाली मान कौर एथलेटिक्स में विश्व स्तर पर कई मेडल जीत चुकी हैं.

Anand Mahindra tweets about 103 year old mann kaur who could outrace coronavirus | क्या आपको लग रहा है कोरोना वायरस से डर, 103 साल की मान कौर से लें प्रेरणा, आनंद महिंद्रा ने वीडियो किया ट्वीट

103 वर्षीय मान कौर नारी शक्ति पुरस्कार सम्मान लेते हुए (पीटीआई फोटो)

Highlightsदुनिया भर में कोरोना वायरस 115 देशों से ज्यादा में फैल चुका है, इसके 1.19 लाख केस सामने आए हैं, जिसमें करीब 4300 मौतें हुई हैंभारत में भी कोरोना वायरस के 60 केस पाए गए हैं, कर्नाटक में 76 वर्षीय बुजुर्ग की मौत Covid-19 से होने का संदेह है

दिग्गज कारोबारी आनंद्र महिंद्रा ने अक्सर अपने ट्वीट के चलते सुर्खियों में रहते हैं। इस बार आनंद महिंद्रा ने कोरोना वायरस को लेकर एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने 103 वर्षीय एथलीट मान कौर का उदाहरण दिया है। मान कौर इस साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (8 मार्च) को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 'नारी शक्ति सम्मान' दिया गया है। मान कौर भारत की सबसे बुजुर्ग एथलीट हैं। वह वर्ल्ड मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100-104 ग्रुप में गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं।

भारत में कोरोना वायरस के दर्जनों मामले आ चुके हैं। देश भर में कोरोना वायरस को लेकर बहुत सतर्कता बरती जा रही है। केंद्र और राज्य सरकारों लोगों में जन जागरूकता अभियान चला रही है। आनंद महिंद्रा ने भी कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए मान कौर का बेहतरीन उदाहरण दिया है। उन्होंने ट्वीट किया,  COVID-19 की आशंका दुनिया सहमी हुई है, लेकिन यहां 90 प्लस महिला मिसेज कौर हैं जो बिलकुल नहीं डरेंगी! वह कोरोना वायरस से लड़ने के लिए तैयार दिख रही हैं। प्रेरणा की मिसाल। आनंद महिंद्रा की इस ट्वीट की लोग जमकर तारीफ कर रही हैं। अब तक इसे हजारों लाइक मिले हैं।

 

The world is consumed by fear of COVID-19, but here’s one ninety plus lady, Mrs. Kaur, who won’t be scared at all, in my opinion! She looks like she’s ready to outrace the virus. What an inspiration. pic.twitter.com/t6nKrayCTZ

— anand mahindra (@anandmahindra) March 11, 2020

 

कोरोना वायरस से ज्यादा उम्र वालों को खतरा

कोरोना वायरस का केस सबसे पहले चीन के वुहान के शहर में मिला। यह बीमारी छोटे बच्चों, नवयुवकों की जगह ज्यादातर उम्रदराज फैली है। चीन में इस बीमारी से प्रभावित लोगों की औसत उम्र 51 साल है। 

चंडीगढ़ की रहने वाली हैं मान कौर

जिस उम्र में आदमी की जीने की चाह खत्म हो जाती है। उस उम्र में चंडीगड़ की मान कौर ने कुछ अलग करने की ठानी। कौर ने 93 साल की उम्र में फील्ड एथलेटिक्स की शुरुआत की। पिछले 10 सालों में उन्होंने विश्व भर में कई प्रतियोगिताओं में भाग लिया और मेडल जीते। इस साल उन्हें नारी शक्ति पुरस्कार दिया गया है। कल (10 मार्च) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मान कौर से मुलाकात की। उन्होंने पीएम मोदी को आर्शीवाद भी दिया।
 

Web Title: Anand Mahindra tweets about 103 year old mann kaur who could outrace coronavirus

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे