रोबोट से भी तेज डोसा बनाता है ये आदमी, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो, कहा- मैं इस आदमी को देखकर थक गया हूं

By दीप्ती कुमारी | Updated: August 18, 2021 13:56 IST2021-08-18T13:47:59+5:302021-08-18T13:56:58+5:30

आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे । इस वीडियो में एक सड़क किनारे डोसा विक्रेता इतनी तेजी से डोसा बनाता है कि आपको विश्वास नहीं होगा ।

anand mahindra shares viral video of dosa vendor who is better than robots watch it | रोबोट से भी तेज डोसा बनाता है ये आदमी, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो, कहा- मैं इस आदमी को देखकर थक गया हूं

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया

Highlightsआनंद महिंद्रा ने डोसा विक्रेता का वीडियो शेयर किया यह विक्रेता बहुत तेजी से डोसा बना रहा और सर्व कर रहामहिंद्रा ने कहा कि इसे देखकर मुझे भूख लग रही है

मुंबई :  महिंद्र एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है । वह अपने फॉलोअर्स के साथ अक्सर दिलचस्प और मनोरंजक वीडियो शेयर किया है । उनकी पोस्ट अक्सर मजेदार होने के साथ-साथ प्ररेणादायक भी होती है । दरअलस मंगलवार को उन्होंने एक सड़क किनारे डोसा बेचने वाले शख्स का वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे । 

 28 सेंकड के इस वीडियो में एक आदमी एक सपाट तवे पर गर्म डोसा पकाते हुए नजर आ रहा है । इस आदमी के सामने रोबोट की स्पीड भी कुछ नहीं है । लोग इसके डोसा बनाने और सर्व करने की तकनीक और तेजी देखकर कायल हो रहे हैं । वह डोसा को इतनी तेजी से ढेर सारे टुकड़ों में काट देता है कि लोग देखते रह जाते हैं । उसके बाद वह पलेट में भी उम्दा ढंग से सजाता है । 

यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "इस सज्जन के आगे रोबोट भी अनुत्पादक और धीमी गति का लगता है । मैं उसे देखकर थक गया हूं और भूखा महसूस कर रहा हूं । "

यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है ।  वीडियो को अबतक 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है । लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि यह तो डोसा मास्टर है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि उनका कमाल का हूनर देखकर मजा आ गया । 
 

Web Title: anand mahindra shares viral video of dosa vendor who is better than robots watch it

ज़रा हटके से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे