रोबोट से भी तेज डोसा बनाता है ये आदमी, आनंद महिंद्रा ने शेयर किया वीडियो, कहा- मैं इस आदमी को देखकर थक गया हूं
By दीप्ती कुमारी | Updated: August 18, 2021 13:56 IST2021-08-18T13:47:59+5:302021-08-18T13:56:58+5:30
आनंद महिंद्रा ने मंगलवार को एक वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे । इस वीडियो में एक सड़क किनारे डोसा विक्रेता इतनी तेजी से डोसा बनाता है कि आपको विश्वास नहीं होगा ।

फोटो सोर्स - सोशल मीडिया
मुंबई : महिंद्र एंड महिंद्रा कंपनी के चेयरमैन आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर हमेशा एक्टिव रहते है । वह अपने फॉलोअर्स के साथ अक्सर दिलचस्प और मनोरंजक वीडियो शेयर किया है । उनकी पोस्ट अक्सर मजेदार होने के साथ-साथ प्ररेणादायक भी होती है । दरअलस मंगलवार को उन्होंने एक सड़क किनारे डोसा बेचने वाले शख्स का वीडियो शेयर किया है । इस वीडियो को देखकर आप भी दंग रह जाएंगे ।
28 सेंकड के इस वीडियो में एक आदमी एक सपाट तवे पर गर्म डोसा पकाते हुए नजर आ रहा है । इस आदमी के सामने रोबोट की स्पीड भी कुछ नहीं है । लोग इसके डोसा बनाने और सर्व करने की तकनीक और तेजी देखकर कायल हो रहे हैं । वह डोसा को इतनी तेजी से ढेर सारे टुकड़ों में काट देता है कि लोग देखते रह जाते हैं । उसके बाद वह पलेट में भी उम्दा ढंग से सजाता है ।
यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है । इस वीडियो को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने लिखा, "इस सज्जन के आगे रोबोट भी अनुत्पादक और धीमी गति का लगता है । मैं उसे देखकर थक गया हूं और भूखा महसूस कर रहा हूं । "
This gentleman makes robots look like unproductive slowpokes… I’m tired just watching him…and hungry, of course.. pic.twitter.com/VmdzZDMiOk
— anand mahindra (@anandmahindra) August 17, 2021
यह वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों को खूब पसंद आ रहा है । वीडियो को अबतक 2.4 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है । लोग इसपर तरह-तरह के कमेंट भी कर रहे हैं । एक यूजर ने कहा कि यह तो डोसा मास्टर है । वहीं एक अन्य यूजर ने कहा कि उनका कमाल का हूनर देखकर मजा आ गया ।